• टी20 वर्ल्ड कप के लिए भारतीय टीम में न चुने गए हैदराबाद के गेंदबाज ने IPL 2024 में कोहराम मचा दिया है।

  • जून में होने वाले वर्ल्ड कप के लिए भारतीय टीम के स्क्वाड का ऐलान हो चुका है।

टी20 वर्ल्ड कप की भारतीय टीम में नहीं मिली जगह तो इस तेज गेंदबाज ने मचाया कोहराम, बुमराह को पछाड़ सेलेक्टर्स को दिखाया आईना
टीम इंडिया (फोटो: ट्विटर)

टी20 वर्ल्ड कप 2024 के शुरूआत होने में एक महीने से भी कम का समय है। जिसे देखते हुए लगभग सभी टीमों ने अपने स्क्वाड का ऐलान कर दिया है। इसी कड़ी में भारत ने भी हाल ही में 15 सदस्यीय स्क्वाड सहित 4 रिजर्व खिलाड़ियों के नाम की घोषणा कर दी। अमेरिका और वेस्टइंडीज में होने वाले आईसीसी टूर्नामेंट में यशस्वी जायसवाल, संजू सैसमन, शिवम दुबे जैसे युवा बल्लेबाजों को भारतीय टीम में जगह मिली है।

गौरतलब है कि गेंदबाजों के मेन स्क्वाड में इस बार किसी नए चेहरे को जगह नहीं मिली है। 2022 टी20 वर्ल्ड कप में शामिल मोहम्मद सिराज और अर्शदीप सिंह, जसप्रीत बुमराह के साथ तेज गेंदबाजी की अगुवाई करेंगे। वहीं,  2020 में भारत के लिए तीनों फॉर्मेट में डेब्यू करने वाले तेज गेंदबाज टी नटराजन भी इस उम्मीद में थे कि उन्हें टीम में जगह मिलेगी। हालांकि, ऐसे हुआ नहीं। लेकिन, लगता है नटराजन ने टीम इंडिया में जगह मिलने को कुछ ज्यादा ही सीरियस ले लिया। हम ऐसा इसलिए कह रहे हैं कि क्योंकि आईपीएल 2024 में सनराइजर्स हैदराबाद के लिए खेल रहे बाएं हाथ के तेज गेंदबाज ने बल्लेबाजों को घुटने टेकने पर मजबूर कर रखा है।

यह भी पढ़ें: वर्ल्ड कप के लिए टीम इंडिया का ऐलान, पंत और सैमसन को मिली जगह, यहां देखें पूरा स्क्वाड

नटराजन ने बीते (2 मई) को राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ हैदराबाद को मिली 1 रन से जीत में अहम भूमिका निभाई। मैच के आखिरी ओवरों में जब हैदराबाद को विकेट की जरूरत थी, उस वक्त उन्होंने कम रन देने के अलावा विकेट भी निकाले। 4 ओवर के स्पेल में उन्होंने 2 विकेट चटकाए।

बुमराह को छोड़ा पीछे

पर्पल कैप लीडरबोर्ड में नटराजन ने बुमराह को नंबर-1 पॉजिशन से हटा दिया है। जहां बुमराह के नाम 10 मैचों में 14 विकेट दर्ज है तो नटराजन के इस सीजन महज आठ मैचों में 15 विकेट हो चुके हैं।

यह भी पढ़ें: गाँव के युवा खिलाड़ियों के लिए इस भारतीय गेंदबाज ने बनवाया क्रिकेट ग्राउंड; बतौर अतिथि पहुँचे दिनेश कार्तिक

टैग:

श्रेणी:: टी नटराजन

लेखक के बारे में:
क्रिकेट की दुनिया में जीते हैं। इस खेल के बारे में लिखना और देखना दोनों पसंद... धोनी के बहुत बड़े प्रशंसक। जुनूनी क्रिकेट राइटर जो दिलचस्प कंटेंट तैयार करने से पीछे नहीं हटते। पुलकित से संपर्क करने के लिए pulkittrigun@crickettimes.com पर मेल करें।