• भारत का हेड कोच बनने से दो दिग्गज खिलाड़ियों ने साफ इनकार कर दिया है।

  • राहुल द्रविड़ का कार्यकाल जून में होने वाले टी20 वर्ल्ड कप 2024 के बाद खत्म हो जाएगा।

इन दो पूर्व दिग्गज खिलाड़ियों ने भारत का कोच बनने से किया इनकार, नाम जानकर दंग रह जाएंगे आप
रोहित शर्मा और राहुल द्रविड़ (फोटो: ट्विटर)

इधर आईपीएल 2024 खत्म होने की दहलीज पर हो तो इसके खत्म होने के तुरंत बाद ही टी20 वर्ल्ड कप दस्तक दे देगा। यानि कह सकते हैं कि फैंस अभी कुछ और समय लगातार व्यस्त रहने वाले हैं। इन सबके बीच बीसीसीआई भारतीय टीम के नए कोच की तलाश में जुटा हुआ है जिसके लिए एप्लीकेशन पहले ही जारी कर दिए गए थे। हालांकि, अभी तक भारतीय क्रिकेट को कोई खास सफलता हाथ नहीं लगी है।

गौरतलब है कि राहुल द्रविड़ का कार्यकाल जून में होने वाले आईसीसी टूर्नामेंट के बाद खत्म हो जाएगा जिसको लेकर अब नए कोच की खोजबीन चल रही है। इस कड़ी में बीसीसीआई कई दिग्गज पूर्व खिलाड़ियों को संपर्क कर रहा है। रिपोर्ट्स के मुताबकि, इस लिस्ट में गौतम गंभीर, हरभजन सिंह, महेला जयवर्धने, स्टीफन फ्लेमिंग समेत कई स्टार्स शामिल हैं। इसी बीच एक खबर यह भी आ रही है कि कुछ ऐसे में भी दिग्गज हैं जिन्होंने भारतीय टीम की जिम्मेदारी संभालने से साफ इनकार कर दिया है।

खबरों की मानें तो, आईपीएल में दिल्ली कैपिटल्स को कोचिंग दे रहे ऑस्ट्रेलियाई दिग्गज खिलाड़ी रिकी पोंटिंग को बीसीसीआई ने टीम इंडिया के हेड कोच के लिए संपर्क किया था। हालांकि, उन्होंने इस ऑफर को ठुकरा दिया। आईसीसी को दिए एक इंटरव्यू में पोंटिंग ने खुद स्विकारा है कि कोचिंग के लिए उनसे चर्चा की गई थी। दिग्गज खिलाड़ी ने किसी भी देश का कोच न बनने की वजह का भी खुलासा किया है। उनके अनुसार, वह 10-11 महीने तक किसी टीम के साथ रहना फिलहाल उनके लाइफस्टाइल पर फिट नहीं बैठता। उन्होंने आगे बताया कि उनकी जिंदगी में फिलहाल बहुत चीजें हैं और वो घर में वक्त बिताना चाहते हैं।

यह भी पढ़ें: जिस न्यूयॉर्क क्रिकेट स्टेडियम में होगा भारत-पाकिस्तान का मैच, वो बनकर हुआ तैयार; ताजा वीडियो आया सामने

आईपीएल 2024 में आरसीबी के कोच एंडी फ्लावर ने भी भारत का कोच बनने से साफ मना कर दिया है। एलिमिनेटर मुकाबले में राजस्थान रॉयल्स से हारकर रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू के टूर्नामेंट से बाहर हाने के बाद जब जिम्बाब्वे के दिग्गज खिलाड़ी से इस रोल को निभाने को लेकर सवाल किया गया तो उन्होंने साफ कर दिया कि न तो उन्होंने अब तक आवेदन किया है और न ही आने वाले समय में करेंगे। कुल मिलाकर कहें तो पोंटिंग और फ्लावर अपनी आईपीएल की ही जिम्मेदारियों से संतुष्ट हैं। वो किसी भी देश की क्रिकेट टीम के लिए फुल टाइम बतौर कोच आगे नहीं बढ़ना चाहते।

यह भी पढ़ें: राहुल द्रविड़ के बाद इस पूर्व भारतीय दिग्गज खिलाड़ी को बनाया जा सकता है भारत का कोच

टैग:

श्रेणी:: भारत

लेखक के बारे में:
क्रिकेट की दुनिया में जीते हैं। इस खेल के बारे में लिखना और देखना दोनों पसंद... धोनी के बहुत बड़े प्रशंसक। जुनूनी क्रिकेट राइटर जो दिलचस्प कंटेंट तैयार करने से पीछे नहीं हटते। पुलकित से संपर्क करने के लिए pulkittrigun@crickettimes.com पर मेल करें।