• अमेरिका और वेस्टइंडीज में होने वाले टी20 वर्ल्ड कप 2024 की शुरूआत 2 जून को होगी।

  • वर्ल्ड कप के नौवें संस्करण में कुल 20 टीमें हिस्सा ले रही है।

कब और कहां खेला जाएगा टी20 वर्ल्ड कप 2024 का फाइनल मुकाबला? जानें सबकुछ
रोहित शर्मा (फोटो: ट्विटर)

अमेरिका और वेस्टइंडीज में होने वाले टी20 वर्ल्ड कप 2024 की शुरूआत 2 जून को होगी। पहले मुकाबले में अमेरिका और कनाडा की टीम आमने सामने होगी। चूंकि, आईसीसी टूर्नामेंट के शुरू होने में 20 दिन से भी कम का समय बचा है, ऐसे में फैंस यह जानने को काफी उत्सुक हो गए हैं कि फाइनल मुकाबला कब और कहां खेला जाएगा। आज हम आपको इस सवाल का जवाब देंगे।

ऐसा पहली बार हो रहा है जब अमेरिका किसी आईसीसी टूर्नामेंट को होस्ट करने जा रहा है। यही वजह है कि नए वेन्यू पर होने वाले वर्ल्ड कप को लेकर कई तरह की अटकलें भी लगाई जा रही हैं जैसे ही पिच कैसी होगी, बाउंड्री लेंथ कैसा रहेगा वगैराह-वगैराह। बहरहाल, 2022 में खेले गए टी20 वर्ल्ड कप एडिशन का चैंपियन इंग्लैंड रहा था जिसके फाइनल मुकाबले में उसने पाकिस्तान को मात दी थी। हालांकि, इस बार टीमों की संख्या में बढ़ोतरी कर दी गई है। वर्ल्ड कप के नौवें संस्करण में कुल 20 टीमें हिस्सा ले रही है जिसके लिए पांच-पांच टीमों के चार ग्रुप बनाए गए हैं। भारत और पाकिस्तान ग्रुप-ए में हैं।

यह भी पढ़ें: IPL 2024 के बाद भी मनोरंजन में नहीं आएगी कमी, टी-20 वर्ल्ड कप का इस चैनल पर फ्री में लिया जा सकेगा मजा

यहां होगा फाइनल मुकाबला

टी20 वर्ल्ड कप 2024 का फाइनल मुकाबला वेस्टइंडीज के केनिंग्सटन ओवल, बारबाडोस में 29 जून को खेला जाएगा। मैच भारतीय समयानुसार रात 8 बजे शुरू होगा।

लो स्कोरिंग हो सकता है मैच

बता दें कि केनिंग्सटन ओवल का मैदान कुछ खास बड़ा नहीं है। स्ट्रेट बॉउंड्री की लंबाई लगभग 65 मीटर की तो स्कावयर बाउंड्री 67-68 मीटर की है। वेस्टइंडीज के परंपरागत पिचों की तरह ओवल भी लो स्कोरिंग पिच के तौर पर फेमस है जो स्पिन और धीमे गेंदबाजों को ज्यादा रास आती है। तभी तो यहां अब तक खेले 24 टी20 इंटरनेशनल मैचों में पहली इनिंग का औसत सर्वोच्च स्कोर 156 रन रहा है। खास बात है कि पहले बैटिंग करते हुए 16 बार जीत मिली है तो चेज करते हुए जीत का आंकड़ा महज 7 है। ऐसे में माना जा रहा है कि जो भी टीम फाइनल मुकाबला वह पहले बल्लेबाजी करने को देखेगी।

यह भी पढ़ें: टी20 वर्ल्ड कप 2024 में कब और किससे भिड़ेगी टीम इंडिया, देखें पूरा शेड्यूल

टैग:

श्रेणी:: टी20 वर्ल्ड कप 2024

लेखक के बारे में:
क्रिकेट की दुनिया में जीते हैं। इस खेल के बारे में लिखना और देखना दोनों पसंद... धोनी के बहुत बड़े प्रशंसक। जुनूनी क्रिकेट राइटर जो दिलचस्प कंटेंट तैयार करने से पीछे नहीं हटते। पुलकित से संपर्क करने के लिए pulkittrigun@crickettimes.com पर मेल करें।