• पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर शोएब अख्तर ने टी20 वर्ल्ड कप 2024 जीतने वाली टीम की भविष्यवाणी कर दी है।

  • वर्ल्ड कप के फाइनल में पहुंचने वाली पहली टीम दक्षिण अफ्रीका है।

पाकिस्तान के पूर्व तेज गेंदबाज शोएब अख्तर ने की भविष्यवाणी, बताया कौन सी टीम जीतेगी टी20 वर्ल्ड कप
शोएब अख्तर (फोटो: ट्विटर)

2 जून को शुरू हुआ टी20 वर्ल्ड कप 2024 अब अपने अंतिम पड़ाव पर पहुंच चुका है। टूर्नामेंट के पहले सेमीफाइनल में दक्षिण अफ्रीका ने अफगानिस्तान को 9 विकेट से हराकर फाइनल में एंट्री कर ली। जबकि, दूसरे सेमीफाइनल मुकाबले में भारत और इंग्लैंड का आमना-सामना होने वाला है। इस बड़े मैच से पहले पाकिस्तान के दिग्गज तेज गेंदबाज शोएब अख्तर ने बताया है कि इस बार टी20 वर्ल्ड कप कौन सी टीम जीत रही है।

अख्तर ने बड़ी भविष्यवाणी करते हुए कहा है कि भारत टी20 वर्ल्ड कप जीतने वाला है। यानि रोहित शर्मा की अगुवाई वाली टीम इंडिया के लिए 11 साल बाद आईसीसी खिताब का सूखा खत्म होने वाला है। उनका यह बयान तब आया जब भारत ने सुपर-8 राउंड में ऑस्ट्रेलिया को 24 रन से हराया था और साथ ही सेमीफाइनल में अपनी जगह पक्की कर ली।

यह भी पढ़ें: न तो भारत और ना ही ऑस्ट्रेलिया, ये देश जीतेगा टी20 वर्ल्ड कप 2024 का खिताब, युवराज सिंह ने की बड़ी भविष्यवाणी

अपने यू-ट्यूब चैनल पर पाकिस्तान के पूर्व तेज गेंदबाज ने कहा, “बहुत बढ़िया भारत, अब यह आपका वर्ल्ड कप है। आपको यह जीतना चाहिए और वर्ल्ड कप एशिया में ही रहना चाहिए। आप सौ फीसदी इसके हकदार हैं। मेरा समर्थन आपके साथ है। रोहित का इरादा अच्छा है। वह ट्रॉफी उठाने का हकदार है।”

बता दें कि आखिरी बार भारत ने साल 2013 में आईसीसी खिताब जीता था। एमएस धोनी की कप्तानी में टीम इंडिया ने इंग्लैंड को हराकर चैंपियंस ट्रॉफी का खिताब जीता था। उसके बाद से भारत को हर बार सेमीफाइनल या फाइनल में हार झेलनी पड़ी है। पिछले साल भारत में खेले गए वनडे वर्ल्ड कप 2023 में रोहित शर्मा एंड कंपनी ट्रॉफी के बेहद करीब पहुंच गई थी, लेकिन ऑस्ट्रेलिया ने चैंपियन बनने का सपना फाइनल में तोड़ दिया। अब देखना दिलचस्प होगा कि टीम इंडिया 2024 टी20 वर्ल्ड कप में कमाल कर पाती है या नहीं।

यह भी पढ़ें: मैंने सचिन को मारा और मुझे लगा वो मर गया – शोएब अख्तर का चौंकाने वाला बयान आया सामने

टैग:

श्रेणी:: शोएब अख्तर

लेखक के बारे में:
क्रिकेट की दुनिया में जीते हैं। इस खेल के बारे में लिखना और देखना दोनों पसंद... धोनी के बहुत बड़े प्रशंसक। जुनूनी क्रिकेट राइटर जो दिलचस्प कंटेंट तैयार करने से पीछे नहीं हटते। पुलकित से संपर्क करने के लिए pulkittrigun@crickettimes.com पर मेल करें।