भारत के लिए एक समय टेस्ट में मुख्य विकेटकीपर बल्लेबाज रह चुके ऋद्धिमान साहा ने आखिरकर अपने सपने को पूरा कर लिया। हम ऐसा इसलिए कह रहे हैं क्योंकि साहा ने सोशल मीडिया पर पोस्ट कर बताया है कि उनका बचपन से ही सपना था कि वह एक BMW कार को खरीद सके जो उनके करियर के अंतिम पड़ाव पर जाकर पूरा हुआ है।
बता दें कि साहा ने बीएमडब्ल्यू की एक्स 7 कार खरीदी है। इसकी भारतीय बाजार की कीमत एक करोड़ से भी ज्यादा है। ताज्जुब की बात ये है कि जो गाड़ी आज की तारीख में अधिकतर क्रिकेटरों के पास है, उसे विकेटकीपर बल्लेबाज को अब जाकर खरीदने का सौभाग्य प्राप्त हुआ है।
अपनी कार की तस्वीर शेयर करते हुए साहा ने ट्विटर (अब X) पर लिखा, “12 साल की उम्र में सपने देखने से लेकर अपने करियर के आखिरी पड़ाव पर उसे साकार करने तक, इस BMW को घर लाना इस बात का प्रमाण है कि जो लोग इंतज़ार करते हैं, उन्हें अच्छी चीज़ें मिलती हैं। मेरे और मेरे परिवार के लिए यह एक भावुक पल है।”
From dreaming as a 12 year old to realizing it at the near end of my career, bringing home this BMW is a testament that good things come to those who wait. An emotional moment for me and my family. @bmwindia pic.twitter.com/8ID989eVoA
— Wriddhiman Saha (@Wriddhipops) June 13, 2024
यह भी पढ़ें: ये हैं विराट कोहली के बड़े भाई, भारतीय क्रिकेटर की इस बड़ी कंपनी को चलाने की ले रखी है जिम्मेदारी
लग्जरी कार की खासियत की बात करें तो इसकी माइलेज 11.29 से 14.31 किलोमीटर प्रति लीटर तक होती है। 3000 सीसी की इस कार की हाईटेक का अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि ये वैटींलेटेड सीट, क्रूज कंट्रोल, 360 डिग्री कैमरा सेटअप के साथ तमाम सुविधाएं से लैस है।
भारतीय टीम का हिस्सा नहीं हैं साहा
बता दें कि भारत के लिए साल 2010 में टेस्ट डेब्यू करने वाले साहा अब तक 40 टेस्ट खेल चुके हैं। अपने करियर में विकेटकीपर बल्लेबाज ने 3 शतक और 6 अर्धशतक की बदौलत 1353 रन बनाए हैं। उन्होंने आखिरी बार 2021 में न्यूजीलैंड के खिलाफ टेस्ट खेला था। उसके बाद से वह भारतीय जर्सी में नजर आए। ऋषभ पंत की वजह से उनका करियर लगभग खत्म हो चुका है। भले ही साहा को भारत के लिए महज 9 वनडे मैच खेलने का मौका मिला है, लेकिन आज भी वह आईपीएल में अपनी बल्लेबाजी से विरोधी गेंदबाजों को घुटने पर टेकने पर मजबूर कर देते हैं। साहा फिलहाल आईपीएल में गुजरात टाइटंस से जुड़े हुए हैं।