• गौतम गंभीर ने भारतीय टीम का कोच बनने को लेकर बड़ा बयान दिया है।

  • टी20 वर्ल्ड कप 2024 के बाद राहुल द्रविड़ का बतौर टीम इंडिया कोच कार्यकाल खत्म हो जाएगा।

VIDEO: ‘इससे ज्यादा सम्मान की बात हो ही नहीं सकती’, भारतीय टीम का कोच बनने को लेकर गौतम गंभीर ने कर दिया बड़ा खुलासा
गौतम गंभीर (फोटो: ट्विटर)

भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड यानि बीसीसीआई टीम इंडिया के लिए नए कोच की तलाश कर रही है। हालांकि, अभी तक कुछ खास सफलता हाथ नहीं लगी है। हालांकि, ऐसे कई बड़े पूर्व खिलाड़ियों के नाम चर्चा में आए जो राहुल द्रविड़ के उत्तराधिकारी के तौर पर देखे गए। खासतौर इस बड़े पद के लिए जिस नाम ने सुर्खियों बटोरी हैं वो भारतीय टीम के पूर्व दिग्गज ओपनर और आईपीएल 2024 में कोलकाता नाइट राइडर्स के मेंटोर रहे गौतम गंभीर हैं।

चूंकि, 17वें आईपीएल सीजन में केकेआर ने ट्रॉफी पर कब्जा किया था, ऐसे में गंभीर को भारतीय टीम का नया कोच बनाने को लेकर मांग उठ रही है। अब इस मामले में खुद गंभीर की भी प्रतिक्रिया सामने आई है। पूर्व भारतीय दिग्गज खिलाड़ी का कहना है कि टीम इंडिया का कोच बनना उनके लिए सम्मान की बात है। इसके अलावा उन्होंने बताया कि अगर उन्हें यह जिम्मेदारी दी जाती है तो इससे ज्यादा खुशी की बात उनके लिए और कोई भी नहीं होगी।

बता दें कि गंभीर ने मेडियोर अस्पताल, अबू धाबी में आयोजित एक प्रोग्राम में हिस्सा लिया। इस दौरान एक बच्चे ने उनसे पूछ लिया कि क्या वह भारतीय क्रिकेट टीम का कोच बनना चाहते हैं जिसके जवाब में गंभीर ने कहा, ‘बहुत लोगों ने मुझसे यह सवाल पूछा है लेकिन मैंने इसका जवाब नहीं दिया है। अब लगता है कि मुझे इसका जवाब देना होगा। मैं भारतीय टीम की कोचिंग जरूर करना चाहूंगा। इससे ज्यादा सम्मान की बात हो ही नहीं सकती कि आप भारतीय टीम की कोचिंग कर रहे हो। आप 140 करोड़ भारतीय लोगों को रिप्रेजेंट कर रहे हैं और वो भी पूरी दुनिया के सामने।’

यह भी पढ़ें: रोहित-विराट के T20I भविष्य पर गौतम गंभीर का ये बयान दिल जीत लेगा, जानें गौती ने ऐसा क्या कह दिया

इसके साथ ही उन्होंने टी20 वर्ल्ड कप 2024 में भारत के वर्ल्ड कप जीतने को लेकर भी बड़ा बयान दिया है। गंभीर ने आगे कहा, ‘140 करोड़ भारतीय चाहते हैं कि राष्ट्रीय टीम वर्ल्ड कप जीते। अगर सब लोग दुआ करना शुरू कर दें और हम बेहतरीन क्रिकेट खेले तो भारतीय टीम वर्ल्ड कप जीत सकती है। लेकिन इसके लिए सबसे ज्यादा जरूरी है आक्रामक क्रिकेट। खिलाड़ियों को निडर होकर खेलना बेहद जरूरी है।’

यहां देखें वीडियो:

बता दें कि वेस्टइंडीज और अमेरिका की संयुक्त मेजबानी में खेले जा रहे वर्ल्ड कप में भारतीय टीम का पहला मुकाबला 5 जून को आयरलैंड के खिलाफ होगा। जबकि, 9 जून को हाई वोल्टेज मुकाबले में टीम इंडिया का सामना पाकिस्तान से होगा।

यह भी पढ़ें: गौतम गंभीर ने पहले ही कर दी थी KKR के IPL 2024 फाइनल खेलने की भविष्यवाणी, वीडियो देखकर चौंक जाएंगे आप

टैग:

श्रेणी:: गौतम गंभीर वीडियो

लेखक के बारे में:
क्रिकेट की दुनिया में जीते हैं। इस खेल के बारे में लिखना और देखना दोनों पसंद... धोनी के बहुत बड़े प्रशंसक। जुनूनी क्रिकेट राइटर जो दिलचस्प कंटेंट तैयार करने से पीछे नहीं हटते। पुलकित से संपर्क करने के लिए pulkittrigun@crickettimes.com पर मेल करें।