• विराट कोहली अमेरिका में बेहद कड़ी सुरक्षा में नजर आए।

  • टी20 वर्ल्ड में 9 जून को भारत और पाकिस्तान के बीच होने वाले मुकाबले को देखते हुए खिलाड़ियों की सुरक्षा मजबूत कर दी गई है।

T20 WC: इतनी सिक्योरिटी तो किसी पॉलिटिशियन की होती है! अमेरिका में विराट कोहली की सुरक्षा देख आप भी हो जाएंगे हैरान
विराट कोहली (फोटो: ट्विटर)

2 जून को टी20 वर्ल्ड कप 2024 का बिगुल बज चुका है जहां पहले मुकाबले में अमेरिका ने कनाडा को 7 विकेट से रौंद दिया। वेस्टइंडीज और अमेरिका की संयुक्त मेजबानी में खेले जा रहे वर्ल्ड कप को लेकर सुरक्षा काफी तगड़ी नजर आ रही है। खासतौर पर भारतीय टीम को अमेरिकी पुलिस अलग स्तर पर सुरक्षा मुहैया करा रही है।

गौरतलब है कि टूर्नामेंट में भारत और पाकिस्तान के बीच 9 जून को खेले जाने वाले मुकाबले को लेकर अटैक की धमकियां मिल चुकी है जिसको देखते हुए खिलाड़ियों की सुरक्षा में थोड़ी भी कोताही नहीं बरती जा रही है। इसका जीता जागता उदाहरण विराट कोहली की सुरक्षा को देखकर लगाया जा सकता है।

यह भी पढ़ें: तो ये है विराट कोहली का पाकिस्तान के खिलाफ रन बनाने का राज, पूर्व पाकिस्तानी कप्तान ने कर दिया बड़ा खुलासा

दरअसल, सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें भारतीय टीम के पूर्व कप्तान विराट की सुरक्षा में घोड़े पर सवार मुस्तैद जवानों के साथ हाई टेक बंदूकों के साथ कमांडो स्पॉट किए गए। इस दौरान विराट के साथ रिंकू सिंह भी थे।

यहां देखें वीडियो:

रोहित शर्मा की सुरक्षा में हुई थी चूक

अंत में बताते चलें कि भारत और बांग्लादेश के बीच 1 जून को खेले गए प्रैक्टिस मैच में रोहित शर्मा की सुरक्षा में चूक की घटना देखने को मिला थी। हुआ यूं था कि जब टीम इंडिया फिल्डिंग कर रही थी, उस समय एक फैन सिक्योरिटी घेरा तोड़ भारतीय कप्तान के करीब पहुंच गया। हालांकि, अमेरिकी पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए उस फैन को पकड़ लिया। गनीमत रही कि वह रोहित शर्मा का फैन था, अगर यह अटैक होता है तो वर्ल्ड कप पर मुसीबत खड़ी हो सकती थी।

यह भी पढ़ें: रोहित शर्मा, विराट कोहली नहीं बल्कि इस एकमात्र भारतीय खिलाड़ी ने टी20 वर्ल्ड कप में जड़ा है शतक, जानें

टैग:

श्रेणी:: विराट कोहली वीडियो

लेखक के बारे में:
क्रिकेट की दुनिया में जीते हैं। इस खेल के बारे में लिखना और देखना दोनों पसंद... धोनी के बहुत बड़े प्रशंसक। जुनूनी क्रिकेट राइटर जो दिलचस्प कंटेंट तैयार करने से पीछे नहीं हटते। पुलकित से संपर्क करने के लिए pulkittrigun@crickettimes.com पर मेल करें।