टी20 वर्ल्ड कप 2024 खत्म होने के साथ ही कोच राहुल द्रविड़ समेत पूरी कोचिंग स्टाफ का कार्यकाल समाप्त हो गया। जिसके बाद कई दिनों तक ये खबरें सुर्खियों में रही है कि टीम इंडिया का अगल हेड कोच होगा और साथ ही सपोर्ट स्टाफ में किसे जगह मिलेगी। अब इसमें लगभग सभी नाम तय हो चुके हैं।
ये तो सभी को मालूम हो ही चुका है, भारतीय टीम के पूर्व स्टार खिलाड़ी गौतम गंभीर को टीम का नया हेड कोच बनाया गया है। श्रीलंका के खिलाफ सीरीज के साथ ही वह अपने कार्यकाल की शुरूआत कर रहे हैं। दूसरी ओर, बाकी के सपोर्ट स्टाफ की बात करें तो गंभीर की मांग पर भारतीय टीम को दो असिस्टेंट कोच मिले हैं। एक तो भारत के पूर्व ऑलराउंडर अभिषेक नायर हैं तो दूसरा नीदरलैंड के पूर्व स्टार खिलाड़ी रेयान टेन डोशेट हैं। जबकि, फिल्डिंग कोच के रूप में टी दिलीप की फिर से वापसी हुई है।
यह भी पढ़ें: दिल्ली में आलीशन घर से लेकर लग्जरी गाड़ियों के मालिक हैं गौतम गंभीर, जानें कितनी है पूर्व भारतीय क्रिकेटर की संपत्ति
गौरतलब है कि दिलीप का कार्यकाल भी वर्ल्ड कप के बाद समाप्त हो गया था जिसमें द्रविड़ (मुख्य कोच), विक्रम राठौर (बैटिंग कोच) और पारस म्हाम्ब्रे (गेंदबाजी कोच) भी अपनी-अपनी भूमिकाओं से हट गए। हालांकि, दिलीप को बरकरार रखा गया है।
कौन है गेंदबाजी कोच?
बता दें कि अभी तक ये साफ नहीं हो सका है कि म्हाम्ब्रे की जगह भारत का गेंदबाजी कोच कौन होगा। रिपोर्ट्स की माने तो आईपीएल में लखनऊ सुपर जायंट्स में गंभीर के साथ काम कर चुके मोर्ने मोर्कल नए बॉलिंग कोच होंगे। यहां ध्यान देने वाली बात यह है कि मोर्कल के अलावा नायर और टेन डोशेट तीनों गंभीर के साथ पहले भी काम कर चुके हैं। वे 2024 आईपीएल सीजन में केकेआर में गंभीर के साथ थे, जब फ्रेंजाइजी ने आईपीएल ट्रॉफी जीती।