टी20 वर्ल्ड कप जीतने के बाद जहां भारतीय टीम के सभी खिलाड़ी जश्न में डूबे हुए हैं, तो दूसरी ओर एक प्लेयर ने तो शादी ही रचा ली है। शादी के बंधन में बंधने वाला खिलाड़ी कोई और नहीं बल्कि तेज गेंदबाज चेतन सकारिया हैं। उनकी शादी में भारत के लिए खेल चुके जयदेव उनादकट ने शिरकत की। इंस्टाग्राम पर तस्वीरें शेयर कर उनादकट ने चेतन को शादी करने पर बधाई दी है।
उनादकट ने सोशल मीडिया पर लिखा, “प्रिय चेतन, करियर के शुरुआत से ही मैंने आपको कुछ शानदार स्पेल डालते हुए और मैच जिताते हुए देखा है, लेकिन जाहिर तौर पर यह आपकी जिंदगी का सबसे लंबा और अहम स्पेल होगा। मैं आपको दोनों के लिए खुशियों से भरी संगति का कामना करता हूं।”
यह भी पढ़ें: क्रिकेट के बाद राजनीति में भी चमका 2011 वर्ल्ड कप विजेता भारतीय टीम का खिलाड़ी, लोकसभा चुनाव में कांग्रेस नेता को दे दी मात
https://twitter.com/Jay_Cricket18/status/1812825665013510597
बता दें कि चेतन की वाइफ का नाम मेघना जामबूचा है। दोनों ने पिछले दिसंबर में भी सगाई की थी, वहीं अब शादी कर ली है।
नहीं मिले ज्यादा मौके
बता दें कि चेतन आईपीएल 2024 में कोलकाता नाइट राइडर्स का हिस्सा थे। हालांकि, उन्हें एक भी मैच खेलने का मौका नहीं मिला। 26 वर्षीय तेज गेंदबाज ने अपने आईपीएल करियर की शुरूआत 2021 में की थी जब उन्होंने सीजन में 14 विकेट झटक सभी को हैरान कर दिया था। लिहाजा, चेतन को भारत से खेलने के लिए कॉल आ गया है।
तेज गेंदबाज ने टीम इंडिया के लिए 2 वनडे और 1 टी20 इंटरनेशनल मैच खेले हैं जिसमें क्रमश: 2 और 1 विकेट अपने नाम किए हैं। उन्होंने ये सभी मुकाबले श्रीलंका के खिलाफ ही खेले। हालांकि, उसके बाद से चेतन को भारतीय टीम में जगह नहीं मिली।