अमेरिका और वेस्टइंडीज की मेजबानी में खेले गए टी20 वर्ल्ड कप 2024 की चैंपियन टीम भारत है। रोहित शर्मा की अगुवाई में भारतीय टीम ने 17 साल बाद दूसरी बार चैंपियन बनकर यह ऐतिहासिक उपलब्धि हासिल कर ली। वहीं, इसके साथ ही रोहित के अलावा विराट कोहली और रविंद्र जडेजा ने टी20 इंटरनेशनल को अलविदा कह दिया। इसी बीच विराट और रोहित की जर्सी नंबर 18 और 45 को रिटायर करने की मांग उठने लगी है। क्रिकेट में कुछ ऐसे पूर्व खिलाड़ी हैं जिनके सम्मान में जर्सी नंबर को रिटायर किया जा चुका है। आईए जानते हैं कौन है वे खिलाड़ी।
ब्रैंडन मैक्कुलम
न्यूजीलैंड के पूर्व स्टार बल्लेबाज ब्रैंडन मैक्कुलम की जर्सी को रिटायर कर दिया गया है। मैक्कुलम की जर्सी नंबर 42 को कोई भी किवी खिलाड़ी इस्तेमाल नहीं कर सकता है।
रॉस टेलर
लिस्ट में न्यूजीलैंड के ही पूर्व धाकड़ बल्लेबाज रॉस टेलर का भी शामिल है। दाएं हाथ के इस किवी बल्लेबाज की जर्सी नंबर-3 को भी रिटायर किया जा चुका है। टेलर वो खिलाड़ी हैं जिन्होंने न्यूजीलैंड को 2021 वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप जिताने में बहुत बड़ा योगदान दिया था।
फिलिप ह्यूज
बाउंसर की वजह से मैच के दौरान ही अपनी जान गवांने वाले फिलिप ह्यूज की जर्सी नंबर 64 को रिटायर कर दिया गया। साल 2014 में हुए इस हादसे के बाद ऑस्ट्रेलिया खिलाड़ी के सम्मान में बोर्ड ने यह फैसला लिया था।
यह भी पढ़ें: तो इस वजह से 2007 में मिली थी धोनी को भारत की कप्तानी? सचिन तेंदुलकर ने किया चौंकाने वाला खुलासा
स्टीफन फ्लेमिंग
न्यूजीलैंड के पूर्व स्टार खिलाड़ी स्टीफन फ्लेमिंग भी उन खिलाड़ियों की लिस्ट में शामिल हैं जिनकी जर्सी नंबर को हमेशा के लिए रिटायर किया जा चुका है। किवी क्रिकेट के लिए बड़ा योगदान देने की वजह से फ्लेमिंग का जर्सी नंबर- 7 अब इस्तेमाल नहीं किया जाता।
डेनियल विटोरी
न्यूजीलैंड के ही एक और स्टार खिलाड़ी डैनियल विटोरी की जर्सी नंबर 11 को रिटायर कर दिया गया है।
एमएस धोनी
अपनी कप्तानी में भारत को तीन आईसीसी ट्रॉपी जीता चुके एमएस धोनी के जर्सी नंबर 7 को रिटायर किया जा चुका है। यह बड़ा फैसला इंडियन क्रिकेट में उनके बड़े योगदान को देखते हुए लिया गया था।
सचिन तेंदुलकर
रिटायर्ड जर्सी वाले खिलाड़ियों की लिस्ट में क्रिकेट के भगवान कहे जाने सचिन तेंदुलकर का नाम भी शामिल है। भारत के लिए आखिरी बार साल 2013 में खेलने वाले सचिन के 24 साल के भारतीय क्रिकेट में दिए योगदान को भला कौन भूल सकता है। यही वजह है कि मास्टर ब्लास्टर के जर्सी नंबर 10 को हमेशा के लिए रिटायर किया जा चुका है।