• 2007 में भी टी20 वर्ल्ड कप जीतकर स्वदेश लौटी भारतीय टीम ने विक्ट्री परेड किया था।

  • एमएस धोनी की अगुवाई वाली टीम इंडिया को देखने के लिए मुंबई की सड़कों पर लाखों की भीड़ आ गई थी।

Photos: जब 2007 में टी20 वर्ल्ड कप जीतने के बाद भारतीय टीम ने किया विक्ट्री परेड, मुंबई की सड़कों पर उमड़ा था फैंस का जनसैलाब
भारतीय टीम के खिलाड़ी (फोटो: ट्विटर)

भारतीय टीम ने अमेरिका और वेस्टइंडीज की संयुक्त मेजबानी में खेले गए टी20 वर्ल्ड कप 2024 की चैंपियन बन चुकी है। रोहित शर्मा की अगुवाई वाली टीम इंडिया ने टूर्नामेंट के फाइनल में दक्षिण अफ्रीका को हराकर अपना दूसरा खिताब जीता। वहीं, स्वदेश लौटने के बाद मुंबई में भव्य विक्ट्री परेड का आयोजन हुआ जिसमें भारत के खिलाड़ी खुली बस में फैंस का शुक्रिया अदा कर रहे थे। इस दौरान मौजूद लाखों फैंस की भीड़ ने सेलिब्रेशन को दोगुना कर दिया।

team india
भारतीय टीम के खिलाड़ी (फोटो: ट्विटर)

बता दें कि ये पहला मौका नहीं है जब भारत के खिलाड़ियों ने विक्ट्री परेड में हिस्सा लिया। इससे पहले साल 2007 में भी इसी तरह का सेलिब्रेशन हो चुका है जब लाखों की तादाद में फैंस सड़कों पर उतर आए थे।

Team india 2007
2007 विक्ट्री परेड में भारतीय टीम के खिलाड़ी (फोटो: ट्विटर)

टी20 वर्ल्ड कप के सबसे पहले संस्करण यानि 2007 में ही एमएस धोनी की कप्तानी वाली भारतीय टीम ने चैंपियन बनकर पूरी दुनिया को हैरान कर दिया। दक्षिण अफ्रीका में खेले गए वर्ल्ड कप के फाइनल मुकाबले में भारत का सामना पाकिस्तान से हुआ था जिसमें मेन इन ब्लू से पांच रन से बाजी मार ली। चूंकि, उस समय भारत ने 24 सालों के बाद कोई वर्ल्ड कप जीता था, ऐसे में खिलाड़ियों के साथ-साथ पूरा देश खुशी के मारे झूम उठा था।

2007 victory parade
2007 विक्ट्री परेड में भारतीय टीम के खिलाड़ी (फोटो: ट्विटर)

यह भी पढ़ें: तो इस वजह से 2007 में मिली थी धोनी को भारत की कप्तानी? सचिन तेंदुलकर ने किया चौंकाने वाला खुलासा

इसका उदाहरण मुंबई में देखने को मिला जब टीम इंडिया चैंपियन बनने के बाद स्वदेश लौटी। जीत को सेलिब्रेट करने के लिए मुंबई में विक्ट्री परेड का आयोजन किया गया था जिसमें अपने देश के खिलाड़ियों को देखने के लिए लाखों की भीड़ उमड़ पड़ी।

victory parade 2007
2007 विक्ट्री परेड में भारतीय टीम के खिलाड़ी (फोटो: ट्विटर)

विजेता परेड की वजह से मुंबई की सड़कों पर भारी जाम देखने को मिला। धोनी को उम्मीद थी कि बारिश के कारण लोगों की संख्या कम रहने वाली है, लेकिन इसके उलट जनसैलाब देखकर टीम के कप्तान के होश उड़ गए थे।

team india victory parade 2007
2007 विक्ट्री परेड में भारतीय टीम के खिलाड़ी (फोटो: ट्विटर)

गौरतलब है कि 2007 वनडे वर्ल्ड कप के लीग स्टेज से ही भारतीय टीम बाहर हो गई थी जिसके बाद पूरे देश में खिलाड़ियों के पुतले और पोस्टर्स जलाए गए थे। लेकिन, महज कुछ महीनों बाद ही जब टीम इंडिया ने टी20 वर्ल्ड कप जीता तब फैंस का यह आक्रोश प्यार में बदल गया।

यह भी पढ़ें: क्या कर रहे हैं 2007 टी20 वर्ल्ड कप विजेता भारतीय टीम के खिलाड़ी?

टैग:

श्रेणी:: टी20 विश्व कप

लेखक के बारे में:
क्रिकेट की दुनिया में जीते हैं। इस खेल के बारे में लिखना और देखना दोनों पसंद... धोनी के बहुत बड़े प्रशंसक। जुनूनी क्रिकेट राइटर जो दिलचस्प कंटेंट तैयार करने से पीछे नहीं हटते। पुलकित से संपर्क करने के लिए pulkittrigun@crickettimes.com पर मेल करें।