भारतीय टीम के पूर्व कप्तान एमएस धोनी हाल ही में 43 साल के हो गए। भले ही उन्होंने 2020 में इंटरनेशनल क्रिकेट से रिटायरमेंट ले लिया था, लेकिन तब से वह चार आईपीएल सीजन खेल चुके हैं। हालांकि, माही ने आईपीएल 2024 शुरू होने से महज एक दिन पहले ही चेन्नई सुपरकिंग्स की कप्तानी छोड़ दी। युवा बल्लेबाज रूतुराज गायकवाड़ की कप्तानी में धोनी ने ये सीजन खेला जिस वजह से ये लगभग तय माना जाने लगा कि विकेटकीपर बल्लेबाज अब अगले सीजन से नजर नहीं आने वाला। चूंकि, आईपीएल 2025 ऑक्शन की तैयारियों शुरू हो चुकी है, ऐसे में फैंस ये जानने को उत्सुक हैं कि धोनी 18वें सीजन में खेलेंगे या नहीं। अब इस सवाल का जवाब मिल गया है।
बता दें कि धोनी ने एक और आईपीएल सीजन खेलने को लेकर अपनी प्रतिक्रिया दी है। हाल ही में एक फुटवियर ब्रांड के आयोजित प्रोग्राम में पहुंचे माही ने बताया कि उनका खेलना या न खेलने नए नियमों पर निर्भर करेगा। उनके हाथों में कुछ नहीं है। 43 वर्षीय धोनी ने खुलासा किया कि वह टीम के अनुकूल निर्णय लेने के लिए रिटेंशन नियम लागू होने तक इंतजार करना पसंद करेंगे।
यह भी पढ़ें: ‘धोनी भाई बहुत महान’, वर्ल्ड कप जीतने के बाद रोहित शर्मा ने पूर्व भारतीय कप्तान की तारीफ में पढ़े कसीदे
धोनी ने अपनी संभावित वापसी पर कहा, “इसके लिए बहुत समय है। हमें देखना होगा कि वे खिलाड़ियों को बनाए रखने आदि पर क्या निर्णय लेते हैं। अभी, गेंद हमारे पाले में नहीं है। इसलिए, एक बार निय औपचारिक हो जाने के बाद, मैं निर्णय लूंगा, जो टीम के सर्वोत्तम हित में होना चाहिए।”
देखें वीडियो:
“Retention will decide my position. The ball is not in our court." ; MS DHONI [Asian Footwears Program]#MSDhoni #CSK #IPL2025 #IPLAuction pic.twitter.com/LTQFRgtY9z
— Hemanthk7 (@2Hemanthk) August 1, 2024
बता दें कि जब चेन्नई ने आईपीएल 2023 का खिताब अपने नाम किया था, तब टीम के कप्तान रहे धोनी ने कहा था कि उनका आखिरी मैच चेपॉक में होगा। जिसके बाद फैंस आश्वस्त हो गए थे कि उनका पसंदीदा खिलाड़ी अगले सीजन में खेलेगे जो सच भी साबित हुआ। धोनी 2024 में खेले लेकिन चेन्नई प्लेऑफ में जगह नहीं बन सकी।
बेंगलुरू में खेले लीग स्टेज के आखिरी मैच में आरसीबी के हार के साथ ही फ्रेंचाइजी टूर्नामेंट से बाहर हो गए थी। इसी के साथ धोनी के लिए शानदार फेयरवेल का मौका भी छूट गया। अगर टीम प्लेऑफ में पहुंच जाती है तो संभावना थी कि चेपॉक में वह अपना आखिरी मुकाबला खेल लेते। अब देखना दिलचस्प होगा कि वह एक और आईपीएल सीजन खेलते है या नहीं।