• नेपाल की क्रिकेट टीम भारत के लिए निकल चुकी है।

  • नेपाल क्रिकेट बोर्ड ने तस्वीरें शेयर कर खिलाड़ियों के भारत रवाना होने की जानकारी दी।

जब भारतीय टीम के खिलाफ कोई मैच नहीं तब भारत क्यों आई नेपाल की टीम? मिल गया इसका जवाब
नेपाल क्रिकेट टीम (फोटो: ट्विटर)

भारतीय टीम श्रीलंका दौरे पर तीन टी20 और तीन वनडे मैचों के बाद वापस लौट चुकी है। अब इसके बाद सीधे अगले महीने सितंबर में बांग्लादेश के खिलाफ टीम इंडिया अपने घर में टेस्ट मैच खेलेगी। दो मैचों की टेस्ट सीरीज शुरू होने में अभी एक महीने से ज्यादा वक्त बचा हुआ है। ऐसे मे कई भारतीय दिलीप ट्रॉफी में खेलते हुए नजर आएंगे।

इसी बीच नेपाल क्रिकेट को लेकर बड़ी खबर सामने आ रही है। पड़ोसी देश की क्रिकेट टीम भारत दौरे के लिए निकल हो चुकी है। फिर आप सोच रहे होंगे, भारत को इधर बीच कोई भी सीरीज नहीं खेलनी है। तो नेपाली टीम भारत क्यों आ रही है। ठहरिए, हम आपको इस सवाल का जवाब देने वाले है।

दरअसल, नेपाल की टीम भारत दौरे पर खेलने नहीं बल्कि ट्रेनिंग के मकसद आ रही है। नेपाल क्रिकेट बोर्ड के अनुसार, नेपाल खिलाड़ी बेंगलुरू स्थित राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी (NCA) में दो सप्ताह तक ट्रेनिंग लेंगे। इसका मकसद ICC पुरुष क्रिकेट वर्ल्ड कप लीग 2 की तैयारी करना है। एनसीए में ट्रेनिंग के बाद नेपाल की टीम सितंबर में अपनी दूसरी सीडब्ल्यूसी लीग 2 सीरीज के लिए सीधे कनाडा जाएगी। इस सीरीज में ओमान भी हिस्सा लेने वाला है।

यह भी पढ़ें: भारतीय टीम में वापसी को जी जान लगा रहे हैं पृथ्वी शॉ, युवा बल्लेबाज ने बड़े टूर्नामेंट में एक बार फिर जड़ा पचासा

बीसीसीआई ने बढ़ाए मदद के हाथ

गौरतलब है कि भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड पड़ोसी देश के क्रिकेट बोर्ड्स को बढ़ावा देने के लिए हर कोशिश कर रहा है। चाहे अफगानिस्तान को ग्रेटर नोएडा स्टेडियम में अपने मैच बतौर मेजबान आयोजित कराने की इजाजत देना हो या फिर अब नेपाल को ट्रेनिंग मुहैया कराना। इससे पहले नेपाल ने टी20 वर्ल्ड कप की सही तैयारी के लिए बड़ौदा और गुजरात के साथ मैच खेले थे।

यह भी पढ़ें: चैंपियंस ट्रॉफी 2025 से पहले भारत को खेलने हैं सिर्फ तीन वनडे मैच, जानें कब और किससे भिड़ेगी टीम इंडिया

टैग:

श्रेणी:: नेपाल

लेखक के बारे में:
क्रिकेट की दुनिया में जीते हैं। इस खेल के बारे में लिखना और देखना दोनों पसंद... धोनी के बहुत बड़े प्रशंसक। जुनूनी क्रिकेट राइटर जो दिलचस्प कंटेंट तैयार करने से पीछे नहीं हटते। पुलकित से संपर्क करने के लिए pulkittrigun@crickettimes.com पर मेल करें।