भारत और श्रीलंका के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज के आखिरी मुकाबले में मेजबान श्रीलंका ने एक बार टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। 2024 में अपने आखिरी वनडे मैच में भारतीय टीम ने दो बदलाव किए। केएल राहुल की जगह ऋषभ पंत ने बतौर विकेटकीपर बल्लेबाज प्लेइंग-11 में जगह बनाई। तो अर्शदीप सिंह की जगह पर रियान पराग को खेलने का मौका मिला।
इसी के साथ कोलंबो में रियान ने अपना इंटरनेशनल वनडे डेब्यू भी कर लिया। विराट कोहली ने युवा खिलाड़ी को डेब्यू कैप दिया। इस खास मौके पर रियान काफी इमोशनल नजर आए। चूंकि, मैच से पहले ही ये तय था कि वह इस फॉर्मेट में अपना डेब्यू करने जा रहे हैं। बीसीसीआई द्वारा शेयर किए गए वीडियो में देखा जा सकता है कि रियान के लिए वनडे डेब्यू कितना मायने रखता है।
रियान ने कहा, ‘असम से आने वाले एक लड़के के लिए यहां तक का सफर तय करना आसान नहीं था। मेरे लिए उन खिलाड़ियों के साथ खेलना आसान नहीं था, जिन्हें खेलते हुए देखकर मैं बड़ा हुआ हूं। मैंने अपने माता-पिता के साथ मिलकर भारत के लिए खेलने का सपना देखा था। टी20 जब ये हुआ था, तो वो हमारे लिए काफी खास पल था। अब जब वनडे में ये हो रहा है, तो ये और भी इमोशनल है। विराट भईया जैसे खिलाड़ियों को मैं हमेशा खेलते हुए देखता था। उनके साथ एक ही होटल शेयर करना और प्रैक्टिस करना काफी स्पेशल है। जब मैंने अपने माता-पिता को बताया कि मुझे वनडे कॉल अप मिला है, तो वो रोने लगे थे। आप भी के साथ यहां होना सपने के सच होने जैसा है।’
देखें वीडियो:
A day before his Debut 🧢
The moment he was told he will play next day 👌👌
Riyan gave a heartwarming speech inside the dressing room 🤗
All heart 💙 here#TeamIndia | #SLvIND | @ParagRiyan pic.twitter.com/1i8pCiUgNb
— BCCI (@BCCI) August 7, 2024
यह भी पढ़ें: महज 17 साल की उम्र में IPL डेब्यू करने से लेकर प्रमुख प्लेयर बनने तक का सफर, जानें रियान पराग से जुड़ी 5 खास बातें
डेब्यू में ही चटका दिए तीन विकेट
बता दें कि रियान ने अपने वनडे डेब्यू में गेंद से कमाल कर दिखाया। मैच की पहली पारी में उन्होंने 9 ओवर में 54 रन देकर तीन बड़े विकेट अपने नाम किए। उनकी शानदार बॉलिंग की बदौलत भारत ने श्रीलंका को बड़ा टारगेट सेट करने से रोक दिया। एक समय 270-80 के आसपास स्कोर करने को देख रही श्रीलंकाई टीम 248 रन ही बना सकी।
जिम्बाब्वे के खिलाफ किया था टी20 डेब्यू
बता दें कि युवा बल्लेबाज ने जिम्बाब्वे के खिलाफ टी20 सीरीज में अपना डेब्यू किया था। आईपीएल 2024 में राजस्थान रॉयल्स के लिए शानदार प्रदर्शन का ईनाम उन्हें मिला जिसका उन्होंने पूरा फायदा भी उठाया। वहीं, टी20 के बाद अब वह वनडे में वह अपना डेब्यू कर चुके हैं।