भारत में दिलीप ट्रॉफी की शुरूआत हो चुकी है। बेंगलुरू के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में इंडिया-ए और इंडिया-बी के बीच मुकाबले के दौरान खिलाड़ियों का क्रेज फैंस के बीत देखने को मिला। चूंकि, घरेलू टूर्नामेंट के पहले राउंड के मुकाबले में भारत के श्रेयस अय्यर, ऋषभ पंत, केएल राहुल समेत कई सीनियर खिलाड़ी भी खेल रहे हैं। लिहाजा, फैंस अपने पसंदीदा खिलाड़ियों को सपोर्ट करने के लिए स्टैंड्स में बैठे नजर आए। खासतौर पर बेंगलुरू में राहुल को लेकर तो एक अलग लेवल की फैन फॉलोइंग नजर आई।
दरअसल, फैंस ने टीम ए के लिए खेल रहे राहुल को मैच के दौरान उनके नाम के नारे लगाए। खास बात ये है कि इस दौरान फैंस ने स्टार बल्लेबाज का नाम आईपीएल फ्रेंचाइजी रॉयल चैलेंजर्स बैंगलुरू से जोड़ दिया। हालांकि राहुल का इस पर किसी तरह का रिएक्शन देखने को नहीं मिला।
ट्विटर (अब X) पर एक यूजर ने घटना का वीडियो शेयर किया है जिसमें साफ देखा जा सकता है कि राहुल मैदान के अंदर जा रहे होते हैं। इस दौरान फैंस पहले तो राहुल-राहुल के नारे लगाते हैं। इसके बाद ‘आरसीबी कैप्टन, केएल राहुल’ जैसे नारें भी लगने शुरू हो गए। मानो वह कहना चाह रहे हैं कि हमारा कैप्टन कैसे हो, राहुल जैसा हो।
यह भी पढ़ें: केएल राहुल ने इंटरनेशनल क्रिकेट से लिया रिटायरमेंट? स्टार क्रिकेटर को लेकर सोशल मीडिया पर फैंस हुए चिंतित
देखें वीडियो:
"RCB Captain, KL Rahul" chants going on at Chinnaswamy pic.twitter.com/Ni6Y7yXWn0
— Guru Gulab (@madaddie24) September 7, 2024
दिलीप ट्रॉफी में इंडिया-बी के खिलाफ खेलते हुए राहुल बड़ी पारी नहीं खेल सके। वह 37 रन के स्कोर पर वाशिंगटन सुंदर की गेंद पर बोल्ड हो गए। अपनी पारी में उन्होंने कुल चार चौके जड़े।
आपको बता दें कि आईपीएल फ्रेंचाइजी और बीसीसीआई के बीच बैठक से पहले ये अफवाह उड़ी थी कि राहुल आईपीएल 2025 के लिए लखनऊ सुपर जायंट्स को छोड़ आरसीबी में चले जाएंगे। चूंकि, राहुल पहले भी आईपीएल में बेंगलुरू फ्रेंचाइजी के लिए खेल चुके हैं, ऐसे में फैंस के बीच खुशी की लहर दौड़ गई है कि उनका पसंदीदा खिलाड़ी विराट कोहली की टीम में खेलेगा। हालांकि, इन सारी अटकलों पर पानी फिर गया जब लखनऊ फ्रेंचाइजी के मालिक संजीव गोयनका ने साफ कर दिया राहुल सुपर जायंट्स परिवार का हिस्सा हैं।