मुंबई के युवा बल्लेबाज मुशीर खान ने रणजी ट्रॉफी के फॉर्म को दिलीप ट्रॉफी में भी बरकरार रखा है। मुंबई को 42वीं बार रणजी चैंपियन बनाने में अहम योगदान देने वाले मुशीर ने सबसे बड़े घरेलू टूर्नामेंट में अपना डंका बजवाया है। 19 वर्षीय दाएं हाथ के बल्लेबाज ने इंडिया-बी को रेप्रेजेंट करते हुए दमदार शतकीय पारी खेल डाली।
बेंगलुरू के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में इंडिया-ए के खिलाफ मुकाबले में इंडिया-बी की टीम पहली पारी में 94 रन पर सात विकेट खोकर संघर्ष कर रही थी। यहां से बहुत जल्द पारी खत्म होने का खतरा मंडरा रहा था, लेकिन मुशीर ने नवदीप सैनी के साथ मिलकर आठवें विकेट के लिए 205 रन की जबरदस्त पार्टनरशिप कर डाली और अपनी टीम को मजबूत स्थिति में ला दिया।
युवा बल्लेबाज ने 16 चौके और 5 छक्कों की मदद से 373 गेंदो में 181 रन की शानदार पारी खेली। हालांकि, वह बड़ा शॉट खेलने के चक्कर में अपना दोहरा शतक पूरा नहीं कर पाए।
यह भी पढ़ें: सरफराज के छोटे भाई ने तोड़ दिया सचिन तेंदुलकर का रिकॉर्ड, रणजी ट्रॉफी फाइनल में हासिल की ये बड़ी उपलब्धि
देखें वीडियो:
Musheer Khan brings up his 💯 🙌
A special celebration and a special appreciation from brother Sarfaraz Khan 👏#DuleepTrophy | @IDFCFIRSTBank
Follow the match ▶️ https://t.co/eQyu38Erb1 pic.twitter.com/92lj578cAs
— BCCI Domestic (@BCCIdomestic) September 5, 2024
A 6⃣ that hits the roof & then caught in the deep!
Kuldeep Yadav bounces back hard and a magnificent innings of 181(373) ends for Musheer Khan 👏#DuleepTrophy | @IDFCFIRSTBank
Follow the match ▶️ https://t.co/eQyu38Erb1 pic.twitter.com/OSJ2b6kmkk
— BCCI Domestic (@BCCIdomestic) September 6, 2024
तोड़ दिया सचिन का रिकॉर्ड
आपको बता दें कि मुशीर सबसे कम उम्र में दिलीप ट्रॉफी में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले तीसरे खिलाड़ी बन गए हैं। इससे पहले मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर ने 1991 में अपने दिलीप ट्रॉफी डेब्यू पर 159 रन की शानदार पारी खेली थी। उन्होंने वेस्ट जोन के लिए खेलते हुए ईस्ट जोन के खिलाफ ये कारनामा किया था।
टूर्नामेंट की शुरूआत 5 सितंबर को हो गई। चिन्नास्वामी में इंडिया-ए का सामना इंडिया-बी तो अनंतपुर में इंडिया-सी और टीम इंडिया-डी के बीच मुकाबला खेला जा रहा है। इस बार केएल राहुल, शुभमन गिल, अक्षर पटेल, श्रेयस अय्यर, यशस्वी जायसवाल समेत भारत के कई खिलाड़ी खेल रहे हैं।