रुतुराज गायकवाड़ की कप्तानी में भारत ए टीम ऑस्ट्रेलिया के लिए रवाना हो चुकी है। ऑस्ट्रेलिया ए के खिलाफ आगामी प्रथम श्रेणी सीरीज 31 अक्टूबर से शुरू होगी। बीसीसीआई ने इस दौरे के लिए मजबूत टीम की घोषणा की थी, जिसमें 15 सदस्यीय टीम में कुछ बड़े नाम शामिल हैं।
गायकवाड़, जो अपनी बेहतरीन बल्लेबाजी और कप्तानी के लिए जाने जाते हैं, इस दौरे में टीम की कमान संभालेंगे। मौजूदा रणजी ट्रॉफी में गायकवाड़ शानदार फॉर्म में नजर आए थे। उन्होंने जम्मू-कश्मीर के खिलाफ पहले मैच में 86 रन की शानदार पारी खेली, इसके बाद मुंबई के खिलाफ भी 145 रन बनाए थे। ऑस्ट्रेलिया के लिए उड़ान भरते ही गायकवाड़ ने अपनी टीम के साथ एक तस्वीर सोशल मीडिया पर शेयर की जिसमें पूरी टीम नजर आई।
RUTURAJ GAIKWAD LED INDIA A ARE OFF TO AUSTRALIA…!!! 🇮🇳
– Good luck Rutu and his boys! pic.twitter.com/kykb4LnfIO
— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) October 24, 2024
आपको बता दें कि अभिमन्यु ईश्वरन को टीम की उपकप्तानी की जिम्मेदारी दी गई है। टीम में कुछ प्रमुख खिलाड़ी ऐसे भी हैं जो भारतीय मुख्य टीम में अपनी जगह बनाने की कोशिश कर रहे हैं, और यह सीरीज उनके लिए एक सुनहरा अवसर साबित हो सकती है। इस लिस्ट में ईशान किशन, नीतीश रेड्डी, खलील अहमद समेत कई नाम शामिल हैं।
यह भी पढ़ें: हर्षित राणा ने दिलीप ट्रॉफी में दोहराई IPL वाली गलती, विकेट लेने के बाद विवादित तरीके से किया सेलिब्रेट
भारत को नवंबर में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी खेलनी है। इससे पहले इंडिया-ए की टीम ऑस्ट्रेलिया-ए से भिड़ेगी। शेड्यूल की मुताबिक, दो चार दिवसीय मैच खेले जाएंगे। पहला मैच 31 अक्टूबर से 3 नवंबर तो दूसरा मैच 7 से 10 नवंबर के बीच खेला जाएगा। इसके अलावा ये टीम भारत के खिलाफ एक अभ्यास मैच भी खेलेगी।
ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए भारत ए टीम: रुतुराज गायकवाड़ (कप्तान), अभिमन्यु ईश्वरन (उपकप्तान), साई सुदर्शन, नीतीश कुमार रेड्डी, देवदत्त पडिक्कल, रिकी भुई, बाबा इंद्रजीत, ईशान किशन (विकेटकीपर), अभिषेक पोरेल (विकेटकीपर), मुकेश कुमार, खलील अहमद, यश दयाल, नवदीप सैनी, मानव सुथार, तनुष कोटियान