भारतीय क्रिकेट टीम के अनुभवी बल्लेबाज और पूर्व कप्तान विराट कोहली न्यूजीलैंड के खिलाफ आगामी टेस्ट सीरीज के लिए भारत लौट चुके हैं। वह हाल ही में मुंबई एयरपोर्ट पर नजर आए।
विराट को मुंबई एयरपोर्ट पर स्टाइलिश लुक में में देखा गया। सफेद टी-शर्ट, ब्लू डेनिम पहने स्टार क्रिकेटर का लुक बिल्कुल कैजुअल था। उन्हें देखते ही एयरपोर्ट पर मौजूद फैंस की भीड़ लग गई। इस दौरान विराट ने पोज भी दिया और लोगों से बात भी की।
देखें वीडियो:
Virat Kohli Spotted At Mumbai Airport As He Arrives Back in India For The New Zealand Test Series.🖤#ViratKohli #INDvNZ @imVkohli pic.twitter.com/UUoML7UgcI
— virat_kohli_18_club (@KohliSensation) October 10, 2024
इससे पहले विराट का मुंबई एयरपोर्ट से ही फनी वीडियो सामने आया था जिसमें उन्होंने एक फैन के सवाल पर मजेदार रिएक्शन दे दिया। चूंकि, भारत को न्यूजीलैंड के बाद ऑस्ट्रेलिया से बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी सीरीज खेलनी है, जिसको देखते हुए एक शख्स ने उनसे कहा, BGT में आग लगानी हैं विराट भाई। जवाब में स्टार बल्लेबाज ने मस्ती में कहा दिया- किसमे लगानी है आग? जिसे सुनने के बाद वहां मौजूद सभी लोग हंस पड़े।
"BGT mein aag lagani hain Virat Kohli (You've to fire in the BGT)".
Virat Kohli – Kisme lagani hain aag? (Where I have to fire) 😂❤️ pic.twitter.com/3Z8bcSLlBW
— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) October 11, 2024
यह भी पढ़ें: इन 5 खिलाड़ियों ने भारत के लिए टेस्ट में जड़े हैं सबसे ज्यादा छक्के, लिस्ट में विराट कोहली का नाम शामिल नहीं
छोटे से ब्रेक के बाद वापसी
आपको बता दें कि विराट हाल ही में बांग्लादेश के खिलाफ दो मैचों की टेस्ट सीरीज में खेले थे जिसमें टीम इंडिया ने बांग्ला टाइगर्स का 2-0 से सफाया कर दिया। हालांकि, स्टार बल्लेबाज के लिहाज से ये सीरीज कुछ खास नहीं रही। वह कुल चार पारियों में महज 99 रन बना सके। कानपुर टेस्ट की दूसरी पारी में खेली गई 47 रन की पारी उनका सर्वाधिक स्कोर रहा। इस सीरीज के खत्म होते ही उन्होंने लंदन के लिए तुरंत फ्लाइट पकड़ ली थी। छोटे से ब्रेक में विराट ने अपनी फैमिली संग वक्त गुजारे और फिर नेशनल ड्यूटी के लिए वापस लौट चुके हैं।
इस दिन से खेली जाएगी सीरीज
आपको बता दें कि 16 अक्टूबर से भारत बनाम न्यूजीलैंड टेस्ट सीरीज की शुरूआत हो जाएगी। करीब 15 दिन के ब्रेक के बाद भारत की टेस्ट टीम मैदान पर वापसी करेगी। पहला टेस्ट मैच बेंगलुरू के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेला जाएगा।