टीम इंडिया ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बॉर्डर गावस्कर टेस्ट ट्रॉफी खेलने के लिए तैयार है। पांच मैचों की टेस्ट सीरीज की शुरूआत पर्थ में 22 नवंबर से पर्थ टेस्ट से होगी। भारतीय टीम अपने घर में न्यूजीलैंड के हाथों 3-0 से टेस्ट सीरीज हारने के बाद ये टेस्ट सीरीज खेलने मैदान पर उतरेगी, लेकिन इससे पहले भारतीय टेस्ट क्रिकेट के स्टार खिलाड़ी चेतेश्वर पुजारा को लेकर बड़ी अपडेट सामने आई है। मैदान पर डॉट गेंद खेलकर गेंदबाजों को काफी परेशान करने वाले पुजारा भले ही इस बार के ऑस्ट्रेलिया-भारत टेस्ट सीरीज में नहीं खेलेंगे, लेकिन वह एक नई भूमिका में नजर आएंगे।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, पुजारा बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के दौरान स्टार स्पोर्ट्स हिंदी पर कमेंट्री करते दिखाई देंगे। यह पहली बार होगा जब भारत का “द वॉल 2.0” के नाम से भी मशहूर ये खिलाड़ी कमेंट्री की दुनिया में कदम रखेगा। खासकर ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ उनकी पारियां भारतीय क्रिकेट फैंस के दिलों में एक खास जगह रखती हैं। ऐसे में पुजारा का नजरिया और अनुभव कमेंट्री में जान डालने का काम करेगा जो फैंस के लिए काफी एंटरटेनिंग होने वाली है।
यह भी पढ़ें: न्यूजीलैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज हार के बाद गुस्से में हैं रोहित शर्मा, भारतीय कप्तान ने इसे ठहराया दोषी
टीम में नहीं मिली जगह
बता दें कि पुजारा ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 2020-21 टेस्ट टूर में भारत की जीत में बेहद अहम भूमिका निभाई थी। उस सीरीज में दाएं हाथ के बल्लेबाज ने कंगारूओं को खासा परेशान किया था। हालांकि, भारत ने युवा खिलाड़ियों को मौका देने की अपनी रणनीति के चलते पुजारा को टीम से बाहर कर दिया है। वह 2024-25 बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी टीम में शामिल नहीं हैं। हालांकि, वह भारत में घरेलू क्रिकेट के अलावा इंग्लैंड में काउंटी क्रिकेट खेल अपने आप को साबित करते रहते हैं।
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच होने वाले पहले टेस्ट की बात करें तो कप्तान रोहित शर्मा की अनुपलब्धता की वजह से तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह कप्तानी का जिम्मा संभाल सकते हैं। यशस्वी जायसवाल के साथ अनुभवी केएल राहुल के ओपन करने की संभावना है। जबकि, शुभमन गिल के चोटिल होने की वजह से देवदत्त पडिक्कल को मौका मिल सकता है।