मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड पर गुरुवार, 7 नवंबर से इंडिया ए और ऑस्ट्रेलिया -ए के बीच अनऑफिशियल टेस्ट की शुरूआत हो चुकी है। रुतुराज गायकवाड़ की अगुवाई में भारत दो बदलावों के साथ मैदान पर उतरा। केएल राहुल और ध्रुव जुरैल को आगामी बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी की तैयारियों को ध्यान में रखते हुए मौका दिया गया।
खराब फॉर्म में चल रहे राहुल से बड़ी पारी की उम्मीद थी, लेकिन वह उम्मीद के मुताबिक प्रदर्शन नहीं कर सके। वे केवल 4 रन बनाकर ही पवेलियन लौट गए। उन्होंने अपनी पारी में एक चौका लगाया। स्कॉट बोलैंड ने विकेटकीपर बल्लेबाज को अपना शिकार बनाया।
कंगारू गेंदबाज ने दी थी चेतावनी
ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज बोलैंड को जब पता चला कि राहुल दूसरे अनऑफिशियल टेस्ट में इंडिया ए की ओर से खेलने वाले हैं, तो उन्होंने एक चेतावनी जारी की थी। कुछ दिन पहले ही बोलैंड ने कहा था कि राहुल के खिलाफ अपने होम ग्राउंड पर खेलने का अलग ही मजा होगा। उन्होंने राहुल के खिलाफ हावी होना ही अपना एकमात्र लक्ष्य बताया था। यानि कह सकते हैं उन्होंने कहकर राहुल का विकेट चटका दिया है।
यह भी पढ़ें: केएल राहुल ने इंटरनेशनल क्रिकेट से लिया रिटायरमेंट? स्टार क्रिकेटर को लेकर सोशल मीडिया पर फैंस हुए चिंतित
ताश के पत्तों की तरह बिखरी इंडिया ए की टीम
मैच की बात करें तो पहले बल्लेबाजी करने उतरी इंडिया-ए की टीम ताश के पत्तों की तरह बिखरी गई। राहुल के अलावा अभिमन्यू ईश्वरन (0), साईं सुदर्शन (0) और कप्तान गायकवाड़ भी महज 4 रन बनाकर चलते बने। हालांकि, विकेटकीपर बल्लेबाज जुरैल ने एक छोर संभाले रखा और 80 रन की जबरदस्त पारी खेली। लगातार गिरते विकेटों की वजह से भारत-ए पहली पारी में 161 रन पर ही सिमट गई। ऑस्ट्रेलिया-ए के लिए माइकल नेसर ने सर्वाधिक 4 विकेट चटकाए। खबर लिखे जाने तक, मेजबान ने बिना किसी नुकसान पर 21 रन बना लिए हैं।