प्रीति जिंटा बॉलीवुड की मशहूर एक्ट्रेस में एक हैं। उन्होंने कई सारी हिट फिल्मों में काम करके अपने पहचान बनाई है। इसके अलावा वह आईपीएल टीम पंजाब किंग्स की सह-मालकिन भी हैं। भले ही जिंटा का फिल्मी करियर हिट रहा, लेकिन उन्हें भारत में क्रिकेट के फील्ड में कुछ खास सफलता हाथ नहीं लगी है। ये टीम अब तक 18 सीजन खेलने के बावजूद आज तक एक भी ट्रॉफी नहीं जीत सकी है, लेकिन लगता है आईपीएल 2025 में जिंटा का भाग्य बदलने वाला है यानि टीम इस बार अच्छा प्रदर्शन करने वाली है। इसकी बड़ी वजह स्टार खिलाड़ी बन सकता है।
गौरतलब है कि पंजाब ने 2025 की नीलामी में कई बड़े खिलाड़ियों को खरीदा । इस लिस्ट में श्रेयर अय्यर, युजवेंद्र चहल, और अर्शदीप सिंह समेत कई स्टार खिलाड़ी शामिल हैं जो पंजाब को पहला खिताब दिलाने का माद्दा रखते हैं। इन सब में एक खिलाड़ी मार्को जेन्सन भी हैं। फ्रेंचाइजी ने इस अफ्रीकी खिलाड़ी को 7 करोड़ की बड़ी रकम देकर खरीदा है। खास बात ये है कि ऑक्शन को बीते अभी कुछ ही दिन हुए थे कि जेन्सन ने अपनी शानदार गेंदबाजी से तहलका मचा दिया है।
यह भी पढ़ें: फिल्मों से दूरी के बावजूद करोड़ों कमाती हैं प्रीति जिंटा, पंजाब किंग्स की सह-मालकिन की नेटवर्थ जानकर उड़े जाएंगे आपके होश
बाएं हाथ के तेज गेंदबाज ने श्रीलंका के खिलाफ पहले टेस्ट में शानदार प्रदर्शन किया। उन्होंने महज 6. 5 ओवर में सात विकेट झटक श्रीलंकाई पारी को ध्वस्त कर दिया। लिहाजा, मेहमान टीम महज 42 रन पर ऑलआउट हो गई। ऑक्शन के बाद जेन्सन ने जिस तरह का प्रदर्शन किया है उसने आईपीएल 2025 में जिंटा और पंजाब के फैंस की उम्मीदें बढ़ा दी हैं।
Marco Jansen's bowling figures 🔥
Overs: 6.5
Runs: 13
Maidens: 1
Wickets: 7#cricket #SAvSL #MarcoJansen #SouthAfricaCricketTeam pic.twitter.com/NJJeMy3Yu7— CricketTimes.com (@CricketTimesHQ) November 28, 2024
अफ्रीकी तेज गेंदबाज जेन्सन ने 2021 में सनराइजर्स हैदराबाद के लिए अपना आईपीएल में डेब्यू किया था। शुरूआती ओवरों के साथ डेथ में गेंदबाजी करने की क्षमता ने उन्हें खास बना दिया है। यही वजह है कि इस बार के ऑक्शन में पंजाब ने जेन्सन को अपने खेमे में शामिल किया है।