भारतीय क्रिकेट टीम के युवा खिलाड़ी और भारत ए के कप्तान रुतुराज गायकवाड़ ने ऑस्ट्रेलिया में फ्लॉप शो दिखाया है। वह ऑस्ट्रेलिया-ए के खिलाफ पहले मुकाबले की दोनों पारियों में फेल साबित हुए।
बता दें कि गायकवाड़ पहली पारी में बिना खाता खोले आउट हो गए थे। जबकि, दूसरी पारी में भी वह बड़ी पारी खेलने में नाकाम रहे और मात्र 5 रन बनाकर पवेलियन लौट एए। गायकवाड़ का खराब खेल उनके और उनके फैंस के लिए निराशाजनक है।
आपको बता दें कि गायकवाड़ का प्रदर्शन घरेलू क्रिकेट में बेहतरीन रहा है। रणजी ट्रॉफी में महाराष्ट्र के लिए खेलते हुए उन्होंने मुंबई के खिलाफ शानदार सैंकड़ा (145) जड़ा था। हालांकि, हालिया मुकाबलों में वह अपनी फॉर्म बरकरार रखने में संघर्ष करते नजर आ रहे हैं। गायकवाड़ के खराब प्रदर्शन के बाद सोशल मीडिया यूजर्स सवाल उठाने लगे हैं कि ऐसे परफॉर्म करने पर भारतीय टीम में वापसी संभव नहीं है। आने वाले मैचों में रुतुराज के सामने खुद को साबित करने की बड़ी चुनौती है।
Fergus O'Neill gets the ball rolling for Australia A in the second innings #AUSAvINDA pic.twitter.com/JDMmq9Glpz
— cricket.com.au (@cricketcomau) November 1, 2024
यह भी पढ़ें: करीबी दोस्त के बर्थडे सेलिब्रेशन में शामिल हुए एमएस धोनी, इंटरनेट पर धमाल मचा रहा वीडियो
हार के कगार पर भारत-ए
भारत-ए और ऑस्ट्रेलिया-ए के बीच मुकाबले की बात करें तो मेहमान टीम इंडिया हार के कगार पर है। भारत ए ने पहली पारी में सिर्फ 107 रन बनाए, जिसका फायदा उठाते हुए ऑस्ट्रेलिया ए की टीम अपनी पहली पारी में 195 रन बनाने में कामयाब हुई और बढ़त हासिल की। दूसरी पारी में भारत ए ने वापसी करते हुए साई सुदर्शन के शानदार 103 और देवदत्त पडिक्कल के 88 रनों की मदद से 312 रन बनाए। जिसके वजह से ऑस्ट्रेलिया ए को जीत के लिए 225 रनों का लक्ष्य मिला। जवाब में ऑस्ट्रेलिया ए ने 139/3 का स्कोर बना लिए हैं जिसमें मैकस्वीनी 47* और मार्कस हैरिस ने 36 रन का योगदान दिया। अब ऑस्ट्रेलिया ए को जीत के लिए केवल 86 रन और चाहिए।