भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी 2024 की शुरूआत होने वाली है। पांच मैचों की टेस्ट सीरीज का पहला मुकाबला 22 नवंबर से पर्थ के ऑप्टस क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा। इस मुकाबले के लिए टीम इंडिया के खिलाड़ी खूब प्रैक्टिस कर रहे हैं, लेकिन इससे पहले विराट कोहली ने तो अपने फैंस को ‘मिनी हार्ट अटैक’ दे दिया है। इसकी वजह है कि स्टार बल्लेबाज का हालिया सोशल मीडिया पोस्ट।
दरअसल, विराट ने मेन्स क्लोदिंग ब्रांड ‘WROGN’ के साथ अपनी दशक लंबे सफर का जश्न मनाते हुए एक लंबा नोट लिखा। पोस्ट की शुरुआती लाइनों ने फैंस को कुछ पल के लिए हैरान कर दिया क्योंकि उसमें कुछ भावुक कर देने वाली बात कही गई थी। फिर क्या था, लोगों ने इसे विराट के संन्यास से जुड़ा हुआ मान लिया। हालांकि, जब पूरा पोस्ट पढ़ा गया तो साफ हुआ कि इसका संन्यास से कोई संबंध नहीं है। विराट द्वारा शेयर किया गए पोस्ट को आप नीचे देख सकते हैं।
— Virat Kohli (@imVkohli) November 20, 2024
यह भी पढ़ें: तो विराट कोहली और बाबर आजम एक ही टीम में खेलते हुए आएंगे नजर! 17 साल बाद हो सकती है इस प्रमुख सीरीज की वापसी
गौरतलब है कि विराट पहले भी करियर से जुड़े अपडेट शेयर करने के लिए सफेद बैकग्राउंड जैसे टेम्पलेट का इस्तेमाल कर चुके हैं। साल 2022 में उन्होंने टेस्ट कप्तानी से संन्यास लेने की घोषणा भी इसी प्रकार के पोस्ट के जरिए की थी। ऐसे में फैंस को लगा कि शायद यह पोस्ट भी उनके करियर से जुड़ी किसी बड़ी खबर के बारे में है। हालांकि, पोस्ट को ध्यान से पढ़ने पर फैंस ने राहत की सांस ली। यह पोस्ट क्रिकेट से जुड़ा न होकर ब्रांड के सफर और उसकी सफलता का जश्न था। कोहली ने इसमें अपने ब्रांड की यात्रा को लेकर धन्यवाद दिया और अपनी टीम का आभार जताया।
विराट के पोस्ट के बाद सोशल मीडिया पर फैंस के रिएक्शंस की बाढ़ सी आ गई। किसी ने कहा, “पहले तो लगा कि कोहली संन्यास की घोषणा करने वाले हैं।” वहीं, कुछ ने मजाकिया अंदाज में लिखा, “विराट भाई, ऐसा मत किया करो। दिल का दौरा पड़ते-पड़ते बचा।”
इस वक्त क्रिकेट जगत की नजरें बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी पर टिकी हैं। विराट कोहली इस सीरीज में टीम इंडिया के अहम खिलाड़ी हैं और फैंस को उनसे बड़ी उम्मीदें हैं। ऐसे में उनकी कोई भी गतिविधि फैंस के बीच चर्चा का विषय बन जाती है।