ऑस्ट्रेलिया में इन दिनों बिग बैश लीग (BBL 2024) खेली जा रही है। इस टी20 टूर्नामेंट में चेन्नई सुपरकिंग्स के एक खिलाड़ी ने कमाल कर दिया।
दरअसल, बात ऑस्ट्रेलिया के खिलाड़ी नाथन एलिस की हो रही है। आईपीएल 2025 के मेगा ऑक्शन में चेन्नई ने एलिस को 2 करोड़ रूपए में अपने खेमे में शामिल किया था। शुरुआत में इस फैसले पर सवाल जरूर उठे, लेकिन बिग बैश लीग (BBL) में उनके हालिया धमाकेदार प्रदर्शन ने सबको चुप कर दिया है।
यह भी पढ़ें: रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू से लेकर चेन्नई सुपरकिंग्स तक, ये है सभी 10 आईपीएल टीमों के मालिक
बीबीएल में होबार्ट हरिकेन्स के लिए खेलने वाले एलिस ने मेलबर्न रेनेगेड्स के खिलाफ अहम योगदान दिया। मैच की शुरुआत में उनकी टीम की स्थिति बेहद खराब थी। सिर्फ 5 ओवर में होबार्ट के 6 विकेट गिर चुके और स्कोर अब भी महज 32 रन था। इस मुश्किल घड़ी में युवा खिलाड़ी ने 29 गेंदों में 35 रनों की अहम पारी खेली। उनका स्ट्राइक रेट 120.69 रहा, जिसमें 5 चौके और 1 शानदार छक्का शामिल था। उनकी इस पारी ने टीम को 74 के स्कोर तक पहुंचाने में मदद की।
देखें वीडियो:
NATHAN ELLIS SHOW WITH BAT 🦁
– Ellis is part of Chennai Super Kings in IPL 2025….!!!! pic.twitter.com/6zwerKgvhS
— Johns. (@CricCrazyJohns) December 19, 2024
बल्ले के अलावा एलिस ने गेंद से भी शानदार प्रदर्शन किया। उन्होंने अपनी सटीक गेंदबाजी से मेलबर्न के बल्लेबाजों को काफी परेशान किया। उन्होंने 2 विकेट चटकाए। हालांकि, टारगेट कम होने की वजह से एलिस का यह ऑलराउंड प्रदर्शन टीम के काम न आ सका। होबार्ट को 9 विकेट से हार झेलनी पड़ी।
CSK के लिए ट्रंप कार्ड
एलिस का यह प्रदर्शन IPL 2025 में चेन्नई के लिए एक उम्मीद की किरण बनकर सामने आया है। वह न केवल एक शानदार गेंदबाज हैं, बल्कि जरूरत पड़ने पर टीम के लिए तेजी से रन भी बना सकते हैं। CSK के फैंस अब बेसब्री से उन्हें पीली जर्सी में देखने का इंतजार कर रहे हैं। क्या नाथन एलिस IPL में भी ऐसा ही कमाल दिखा पाएंगे? यह देखना दिलचस्प होगा। लेकिन फिलहाल, उनका यह प्रदर्शन उन्हें सुर्खियों में बनाए हुए है।