नेपाल में इन दिनों टी20 लीग नेपाल प्रीमियर लीग (NPL 2024) खेला जा रहा है। इस टूर्नामेंट के एक मैच में ऐसा नजारा देखने को मिला जिसने सभी का ध्यान खींच लिया है। मामला एक खिलाड़ी को वापस पवेलियन बुलाने से जुड़ा है जो रन नहीं बना पा रहा था।
बीते 15 दिसंबर को सुदूरपश्चिम रॉयल्स का सामना पोखरा अवेंजर्स से हुआ। इस मैच में पहले बल्लेबाजी कर रही रॉयल्स के एक बल्लेबाज इशान पांडे के साथ अजीबोगरीब घटना देखने को मिली।
हुआ यूं कि, आखिरी के ओवरों में टीम को बड़े-बड़े शॉट्स की दरकार थी ताकि सम्मानजनक स्कोर तक पहुंचा जा सके। लेकिन, इस काम में रोड़ा बन रहे थे बाएं हाथ के बल्लेबाज इशान। वह गेंद को ठीक से नहीं खेल पा रहे थे, जिससे टीम के स्कोर पर दबाव बढ़ रहा था । फिर क्या, टीम मैनेजमेंट ने 11 गेंदों में 10 रन पर खेल रहे खिलाड़ी को वापस पवेलियन बुला लिया और उनकी जगह स्कॉट कुगलीन को क्रीज पर भेजा गया। इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।
यह भी पढ़ें: रोहित-विराट नहीं बल्कि इस 33 वर्षीय खिलाड़ी को गूगल पर किया गया सबसे ज्यादा सर्च, टॉप-10 में दो भारतीय शामिल; देखें लिस्ट
देखें वीडियो:
Struggling to put bat on ball in the slog overs, the Sudurpaschim Royals decided to “hook” Ishan Pandey off the crease! 🫨
Do you agree with such tactics? #NPLonFanCode pic.twitter.com/bG87KDJ1gD
— FanCode (@FanCode) December 15, 2024
भले ही यह फैसला चौंकाने वाला था, लेकिन यह दिखाता है कि आज के दौर में क्रिकेट में टीमें किसी भी हालात में जीत के लिए हर मुमकिन कोशिश कर रही हैं। खास बात ये है कि ये रणनीति टीम के लिए फायदेमंद भी साबित हुई क्योंकि रॉयल्स ने ये मुकाबला महज 5 रन के अंतर से जीता। पहले बल्लेबाजी करते हुए रॉयल्स ने 20 ओवर में 153/7 का स्कोर खड़ा किया। आरिफ शेख ने 42* रन बनाए, जबकि कप्तान दीपेंद्र सिंह ऐरी ने 20 रनों का योगदान दिया।
जवाब में Pokhara की टीम 19.4 ओवर में 148 रनों पर सिमट गई। कुगलीन ने शानदार प्रदर्शन करते हुए 3.4 ओवर में 18 रन देकर 5 विकेट झटके और मैन ऑफ द मैच बने। हरमीत सिंह ने भी 3 विकेट लिए।