भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच एडिलेड में छह दिसंबर से दूसरा टेस्ट खेला जाना है। पिंक बॉल से होने वाले डे-नाइट टेस्ट से पहले कंगारू टीम के लिए बुरी खबर सामने आई है।
गौरतलब है कि पर्थ टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया को हार का सामना करना पड़ा था। कंगारू खिलाड़ियों ने भारत की पेस अटैक के सांमने घुटने टेक दिए थे। लिहाजा, वे पिंक बॉल टेस्ट से पहले नेट्स में खूब मेहनत कर रहे हैं। इसी कड़ी में एडिलेड में 3 दिसंबर को प्रैक्टिस सेशन के दौरान पूर्व कप्तान और प्रमुख खिलाड़ी स्टीव स्मिथ के अंगूठे में चोट लग गई।
नेट्स में बल्लेबाजी करते समय एक गेंद उनके अंगूठे पर जा लगी, जिसके बाद उन्होंने तुरंत अपने ग्लव्स उतार दिए। चोट के कारण स्मिथ को थोड़ी देर के लिए नेट्स से बाहर जाना पड़ा। हालांकि, मेडकिल असिस्टेंस के बाद उन्होंने फिर से प्रैक्टिस करना शुरू कर दिया जो ऑस्ट्रेलियाई खेमे के लिए राहत की खबर है।
देखें वीडियो:
Steve Smith is receiving medical attention to his thumb after a Marnus Labuschagne throw-down. pic.twitter.com/9webpVFZjS
— Daniel Cherny (@DanielCherny) December 3, 2024
यह भी पढ़ें: विराट कोहली की दिवानी हुई ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी की पत्नी, कही अपने दिल की बात
ताज्जुब की बातये है कि स्टार खिलाड़ी मार्नस लाबुशेन को भी प्रैक्टिस के दौरान एक बाउंसर ने चोटिल कर दिया। हालांकि, वह भी थोड़ी देर में उठ खड़े हुए और अपना अभ्यास जारी रखा।
पहले टेस्ट में रन बनाने में नाकाम रहे स्मिथ और लाबुशेन
बता दें कि पहले टेस्ट में स्मिथ और लाबुशेन बड़ा स्कोर करने में नाकाम रहे। स्मिथ की बात करें तो पहली पारी में वह बिना खाता खोले जसप्रीत बुमराह की गेंद पर एलबीडब्ल्यू हो गए। जबकि, दूसरी पारी में भी वह महज 17 रन के स्कोर पर चलते बने। मोहम्मद सिराज ने उन्हें विराट कोहली के हाथों कैच करा पवेलियन का रास्ता दिखाया। वहीं, लाबुशेन पहली पारी में 2 तो दूसरी पारी में महज 3 रन ही बना सके थे। खराब बल्लेबाजी की वजह से इन दोनों स्टार खिलाड़ियों को कड़ी आलोचना का शिकार होना पड़ा। अब देखना दिलचस्प होगा कि ये दोनों खिलाड़ी पिंक बॉल टेस्ट में कैसा प्रदर्शन करते हैं।