• ऑस्ट्रेलियाई दिग्गज स्टीव स्मिथ बल्लेबाजी के दौरान जूते के फीते से जुड़ा एक बड़ा अंधविश्वास का पालन करते हैं।

  • स्मिथ ने भारत के खिलाफ WTC फाइनल की पहली पारी में शानदार शतक जड़ा।

बल्लेबाजी के दौरान स्टीव स्मिथ करते हैं यह टोटका; IPL के दौरान मिली थी सीख
स्टीव स्मिथ (फोटो: ट्विटर)

लंदन के ओवल में खेले जा रहे वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल मुकाबले की पहली पारी में ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज स्टीव स्मिथ ने शानदार शतक जड़ा। स्मिथ ने 268 गेंदों में 121 रन बनाए। इसके साथ ही वह भारत के खिलाफ सर्वाधिक टेस्ट शतक लगाने वाले बल्लेबाजों की सूचि में जो रुट के साथ संयुक्त रूप से नंबर वन पर पहुंच गए हैं। स्मिथ अक्सर मैदान पर बड़ी- बड़ी पारियां खेलते हुए देखे जाते हैं। वहीं आपको यह जान कर हैरानी होगी की क्रिकेट जगत में खूब नाम कमाने वाले स्मिथ अपनी बल्लेबाजी के दौरान एक टोटका करते हैं और तो और ऐसा वह लम्बे समय से करते आ रहे हैं।

दरअसल, स्मिथ का यह टोटका इंडियन प्रीमियर लीग के 2016 सीज़न के दौरान शुरू हुआ था जब वो अपनी टीम राइजिंग पुणे सुपरजायंट के लिए बल्लेबाजी करते वक्त जूते के फीते के बार खुलने से परेशान रहते थे। इस बात से नाराज होकर स्मिथ ने टीम फिजियो को जूते के फीते को पैड में या मोज़े में छिपा देने को कहा। इसी दौरान स्मिथ का एक अंधविश्वास उनसे जुड़ गया। हुआ कुछ यूँ कि जूते के फीते को छिपा के खेलने पर स्मिथ ने उस आईपीएल मैच में शतक जड़ दिया। तब से स्मिथ यह टोटका करते आ रहे हैं।

क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने साल 2017 में एक वीडियो शेयर किया था, जिसमें स्मिथ ने खुद इस वक्या का खुलासा किया था। यहां तक कि उनके साथी खिलाड़ी और ऑस्ट्रेलियाई टीम के फीजियो को भी स्मिथ के इस टोटके को लेकर वीडियो में बात करते हुए देखा जा सकता है।

वीडियो में स्मिथ ने कहा – “बल्लेबाजी के दौरान अपने जूते के फीते देखते रहने की मेरी आदत थी, जो कि मेरे लिए काम नहीं करता था और मेरी IPL टीम RPS की पैंट की लंबाई इतनी नहीं थी, जिसमें मैं जूते के फीते छिपा पाता। ऐसे में मैंने फीजियो को उसे अपने सॉक्स के अंदर छुपाने को कहा। जब उन्होंने ऐसा किया तो वो मेरे लिए काम कर गया। मैंने शतक जड़ा था। बस तभी से इस सिलसिले की शुरुआत हुई।”

बता दें, क्रिकेट में टोटका अपनाना कोई नई बात नहीं है भारतीय दिग्गज सचिन तेंदुलकर बल्लेबाजी की तैयारी करते समय सबसे पहले अपनी बाईं पिंडली पर पैड लगाते थे, जबकि पूर्व कप्तान सौरव गांगुली मैदान पर हमेशा अपने मेंटर की तस्वीर अपनी जेब में रखते थे।

टैग:

श्रेणी:: स्टीव स्मिथ

लेखक के बारे में:
टी-20 के दौर में टेस्ट के दीवाने.. विराट कोहली के बड़े प्रशंसक...बाकी स्पोर्ट्स जर्नलिज्म के बारीकियों को समझने समझाने में व्यस्त।अभिनय से संपर्क करने के लिए abhinay.pratap@crickettimes.com पर ईमेल करें।