भारतीय टीम के दिग्गज खिलाड़ी रहे संजय मांजरेकर आए दिन सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बने रहते हैं। आईपीएल 2025 में बतौर कमेंटेटर और क्रिकेट एक्सपर्ट जुड़े मांजरेकर अपने बयानों से क्रिकेट प्रशंसकों का ध्यान खींच लेते हैं। लेकिन, इस बार तो वह विराट कोहली पर दिए अपने बयान को लेकर घिर गए हैं। मामला यहां तक पहुंच गया कि खुद विराट के बड़े भाई विकास कोहली ने दिग्गज खिलाड़ी की आलोचना कर दी। आई जानते है क्या है पूरा मामला।
दरअसल, मुंबई इंडियंस और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू के बीच खेले गए एक मैच के दौरान मांजरेकर ने कोहली और जसप्रीत बुमराह के बीच राईवलरी जैसी किसी चीज से यह कहते हुए इनकार कर दिया कि कोहली पहले वाले कोहली नहीं रहे। उनका सीधा निशाना आरसीबी बैटर की रक्षात्मक बल्लेबाजी पर था। यही नहीं, मांजरेकर ने सोशल मीडिया पर आईपीएल के 10 बेस्ट बल्लेबाजों की सूची पोस्ट की, जिसमें विराट का नाम नहीं था। मांजरेकर का फोकस इस दौरान तगड़ी स्ट्राइक रेट वाले बल्लेबाजों पर था।
मांजरेकर ने ट्विटर पर किए गए अपने पोस्ट में लिखा, “जब बल्लेबाजी की बात आती है तो सिर्फ लिस्ट ही मायने रखती है। अब तक शानदार स्ट्राइक रेट के साथ बड़े रन।” इस लिस्ट में उन्होंने तेज रन बनाने वालों को ज्यादा महत्व दिया और लगातार अच्छा प्रदर्शन करने वालों को नजरअंदाज कर दिया। विराट के बड़े भाई विकास को ये लिस्ट पसंद नहीं आई। लिहाजा, उन्होंने एक दूसरे माइक्रोब्लॉगिंग साईट ‘थ्रेड’ पर मांजरेकर का वनडे स्ट्राइक रेट डालकर दिग्गज खिलाड़ी को ट्रोल कर दिया। विकास ने लिखा कि, संजय मांजरेकर की करियर वनडे स्ट्राइक रेट 64:31 है। 200 से ज्यादा की स्ट्राइक रेट को लेकर बात करना आसान है।
Virat Kohli’s brother Vikas Kohli on threads pic.twitter.com/a7FXKsODR0
— RCBIANS OFFICIAL (@RcbianOfficial) April 29, 2025
यह भी पढ़ें: DC बनाम KKR मुकाबले के बाद कैसा है पॉइंट्स टेबल का हाल, जानें टॉप-4 में किन टीमों का है कब्जा
मांजरेकर भारत के पूर्व क्रिकेटर हैं, जिन्होंने 1980 और 90 के दशक में भारतीय टीम के लिए खेला। वह एक तकनीकी रूप से मजबूत बल्लेबाज माने जाते थे, खासकर टेस्ट क्रिकेट में। मांजरेकर ने 37 टेस्ट मैचों में 37.14 की औसत से 2043 रन बनाए, जिसमें 4 शतक शामिल हैं। वहीं वनडे में उन्होंने 74 मैच खेले और 33.23 की औसत से 1994 रन बनाए। हालांकि, उनकी स्ट्राइक रेट सिर्फ 64.31 थी, जो आज के तेज़ खेल के मुकाबले काफी कम मानी जाती है। उनके धीमे खेलने के अंदाज़ को लेकर आलोचना भी होती रही है।
विराट की बात करें तो आईपीएल 2025 में बेहतरीन फॉर्म में नजर आ रहे हैं। उन्होंने अब तक 10 मैचों में 443 रन बनाए हैं, जिसमें 6 बार अर्धशतक लगाया है। उनकी बल्लेबाजी औसत 65.00 और स्ट्राइक रेट करीब 144 है। इस सीजन में उन्होंने 13,000 टी20 रन भी पूरे किए, जो किसी भी भारतीय बल्लेबाज के लिए पहली बार है। दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ उन्होंने 47 गेंदों में 51 रन बनाकर टीम को जीत दिलाई। इस पारी में उन्होंने स्ट्राइक रोटेट करने और अच्छी साझेदारी की अहमियत दिखाई। उनका प्रदर्शन आरसीबी को टॉप पर लाने में बहुत मददगार रहा है।