भारत ने बेन स्टोक्स और ब्रैंडन मैक्कुलम की जोड़ी वाली इंग्लैंड टीम को करारी शिकस्त दी है। रांची टेस्ट में इंग्लैंड को पांच विकेट से हराने के साथ ही भारत ने 5 मैचों की टेस्ट सीरीज में 3-1 की अजेय बढ़त बना ली है। वहीं, निजी कारणों से सीरीज नहीं खेल रहे रन मशीन विराट कोहली का भारत की शानदार जीत पर खुशी का ठिकाना नहीं है। पूर्व में ट्विटर (अब X) पर स्टार क्रिकेटर ने भारत की युवा टीम की हौसला-आफजाई करते हुए बधाई दी है।
विराट कोहली ने इंग्लैंड के खिलाफ मिली जीत को अभूतपूर्व सीरीज जीत करार देते हुए कहा कि हमने कर दिखाया। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि हमारी युवाओं से भरी टीम ने धैर्य, दृढ़ संकल्प और लचीलापन का परिचय देते हुए यह मुकाम हासिल किया। विराट कोहली ने X पर लिखा- “हाँ!!! हमारी युवा टीम द्वारा अभूतपूर्व श्रृंखला जीत। धैर्य, दृढ़ संकल्प और लचीलापन दिखाया।”
YES!!! 🇮🇳
Phenomenal series win by our young team. Showed grit, determination and resilience.@BCCI— Virat Kohli (@imVkohli) February 26, 2024
निजी कारणों से टेस्ट सीरीज का हिस्सा नहीं है कोहली
गौरतलब है कि विराट कोहली ने निजी कारणों से इंग्लैंड के खिलाफ 5 मैचों की टेस्ट सीरीज से बाहर रहने का फैसला लिया था जिसको लेकर बीसीसीआई ने भी हामी भरी थी। आखिरी बार दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ दिसंबर-जनवरी में विराट ने दो टेस्ट मैचों की सीरीज खेली जिसमें भारत ने इतिहास रचते हुए पहली बार अफ्रीकी धरती पर टेस्ट सीरीज ड्रॉ कराने में सफलता हासिल की थी।
यह भी पढ़ें: IND vs ENG: ‘भाई क्या कर रहा है तू’, लगातार फेल होने पर जमकर ट्रोल हुए रजत पाटीदार
हाल ही में वह दूसरी बार पिता बने है। उनकी पत्नी अनुष्का शर्मा ने 15 फरवरी को लंदन में बेबी ब्वॉय को जन्म दिया जिसे कपल ने अकाय नाम दिया। इसकी जानकारी खुद विराट कोहली ने सोशल मीडिया के माध्यम से दी थी। फिलहाल अपनी फैमिली के साथ वह लंदन में क्वालिटी टाईम बिता रहे हैं। क्रिकेट फैंस अब उन्हें सीधे आईपीएल 2024 में खेलते हुए देखेंगे। भारतीय टीम के लिए वह सीधे टी-20 विश्व कप में नजर आएंगे।