• टी-20 वर्ल्ड कप 2024 में भारत और पाकिस्तान मैच के टिकट का प्राईस करोड़ छू चुका है।

  • 2 जून से अमेरिका और वेस्टइंडीज में खेला जाएगा टी-20 वर्ल्ड कप।

T20 World Cup 2024: हजारों या लाखों में नहीं, करोड़ों में बिक रहे हैं भारत-पाकिस्तान मैच के टिकट, जानें कीमत
रोहित शर्मा और बाबर आजम (फोटा-ट्विटर)

टी-20 वर्ल्ड कप 2024 (T20 World Cup 2024) का बिगुल बजने में 3 महीनें से भी कम समय बचा है, लेकिन इससे पहले ही भारत और पाकिस्तान समेत कई मैचों को लेकर चर्चाओं का बाजार गर्म है। इसी बीच वर्ल्ड कप के टिकट की कीमतों को लेकर एक हैरान कर देने वाला खुलासा हुआ है।

आपको बता दें कि भारत और पाकिस्तान (IND vs PAK) के न्यूयॉर्क में होने वाले मैच के साथ-साथ फ्लोरिडा में होने वाले कनाडा के खिलाफ मैच के सभी टिकट पहले फेज में बिक चुके हैं। इसकी जानकारी आईसीसी पहले ही दे चुका है। हालांकि, इन दो मैच का टिकट सेंकेडरी मार्केट में करोड़ों की कीमत में मिल रहा है।

USA Today की एक रिपोर्ट के अनुसार, टी-20 वर्ल्ड कप 2024 में भारत के पाकिस्तान और कनाडा संग मैच के टिकट की अधिकतम कीमत ऑनलाइन रिसेल मार्केट में 1.86 करोड़ है।

यह भी पढ़ें: WPL 2024 में लगातार चौथी हार के बाद टूट गईं गुजरात जायंट्स की कप्तान बेथ मूनी, भावुक होकर दिया ये बड़ा बयान

टिकट को फायदे में बेचने वाली अमेरिकन कंपनियां ‘स्टबहब’ और ‘सीटगीक’ के वेबसाईट पर भारत और पाकिस्तान मैच के टिकट की कीमत 1 लाख से शुरू होकर करोड़ों तक पहुंच चुका है। स्टबहब पर, मैच का सबसे सस्ता टिकट ₹1.04 लाख का है जबकि सीटगीक पर, प्लेटऑर्म फीस को जोड़कर टिकट की कीमत 1.86 करोड़ तक पहुंच जाती है।

इससे पहले 14 अक्टूबर को वनडे वर्ल्ड कप 2023 में भारत और पाकिस्तान मैच का सबसे महंगा टिकट बिक रहा था। टिकट बेचने वाली कंपनी ‘वियागोगो’ के वेबसाईट पर अहमदाबाद में हुए मैच के टिकट का भाव प्लेटफॉर्म फीस को जोड़कर 55 लाख था जो न्यूयॉर्क में भारत-पाकिस्तान मैच के दाम से तीन गुना कम है।

आईसीसी टी-20 वर्ल्ड कप 2024 के टिकटिंग पार्टनर की ऑफिशियल वेबसाईट के अनुसार, टूर्नामेंट में सबसे सस्ते टिकट की कीमत 497 रूपये है जबकि बिना टैक्स जोड़े सबसे महंगा टिकट 33, 148 रूपये का है। आपको बता दें कि 22 फरवरी को शुरू हुए पहले फेज के टिकट बिक्री पब्लिक बैलेट विंडो के तहत हुई जिसमें पहले आओ और पहले टिकट पाओ के आधार पर टिकट बेचा गया है। पहले फेज के टिकट बिक्री के महज 10 दिन के भीतर ही इन टिकटों के दाम रिसेल मार्केट में लाख के साथ करोड़ भी छू गए हैं।

यह भी पढ़ें: SRH के कप्तानी पद से एडेन मार्कराम की हुई छुट्टी, इस धाकड़ खिलाड़ी को IPL 2024 के लिए टीम ने बनाया नया कप्तान

टैग:

श्रेणी:: टी20 विश्व कप

लेखक के बारे में:
क्रिकेट की दुनिया में जीते हैं। इस खेल के बारे में लिखना और देखना दोनों पसंद... धोनी के बहुत बड़े प्रशंसक। जुनूनी क्रिकेट राइटर जो दिलचस्प कंटेंट तैयार करने से पीछे नहीं हटते। पुलकित से संपर्क करने के लिए pulkittrigun@crickettimes.com पर मेल करें।