भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) आए दिन अपने फैशन स्टाईल, मैच के दौरान बातचीत के अलावा कई चीजों के लिए सोशल मीडिया पर छाए रहते हैं। अब हाल ही में रोहित का एक वीडियो सोशल मीडिया पर धमाल मचा रहा है जिसमें वह एक प्राईवेट हेलिकॉप्टर से धर्मशाला पहुंचे। वीडियो में उनका स्वैग देख क्रिकेट फैंस के मानो होश की उड़ गए।
गौरतलब है कि भारतीय टीम इंग्लैंड के खिलाफ 5 टेस्ट मैचों की सीरीज खेल रही है। सीरीज का पांचवां और अंतिम मुकाबला पहाड़ों पर बसे धर्मशाला क्रिकेट स्टेडियम में 7 मार्च से खेला जाएगा। इस वजह से टीम इंडिया के खिलाड़ी पहले ही धर्मशाला पहुंच चुके थे। हालांकि, अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट की जामनगर में हुई प्रे-वेडिंग सेरेमनी में शामिल होने के वजह से कप्तान रोहित बाकी खिलाड़ियों से लेट पहुंचे, लेकिन जब उन्होंने धर्मशाला में कदम रखा तो क्रिकेट फैंस के होश उड़ गए।
भारतीय कप्तान प्राईवेट हेलिकॉप्टर से बाहर निकलते दिखे। इस दौरान हथियार से लैस पांच गार्ड्स उनकी सुरक्षा करते दिखे। दरअसल, बीसीसीआई ने रोहित शर्मा के लिए स्पेशल इंतजाम किए थे, ताकि कप्तान समय रहते धर्मशाला पहुंच जाए और प्रैक्टिस सेशन में शामिल हो सके।
यह भी पढ़ें: सहवाग का बेटा ले रहा था कोहली का इंटरव्यू, दिग्गज बल्लेबाज से हो गई भारी गलती, देखिए वीडियो
यहां देखिए वीडियो:
Captain Rohit Sharma reached Dharamsala in a helicopter 🔥pic.twitter.com/GPlLYF6m9p
— Johns. (@CricCrazyJohns) March 5, 2024
वीडियो सामने आने के बाद क्रिकेट फैंस की खूब प्रतिक्रिया सामने आ रही है। कुछ फैंस ने इसे कप्तान रोहित शर्मा के स्वैग के साथ जोड़ दिया है।
यहां देखिए फैंस के रिएक्शन:
Waah
Alag hi swag hai— Secular Chad (@SachabhartiyaRW) March 5, 2024
Captain pahuch gye good wishes for next test
— Pushkarkuntal (@Pushkarkuntal1) March 5, 2024
Powerfull man 😎🔥🔥
— 𝐑𝐮𝐬𝐡𝐢𝐢𝐢⁴⁵🥂 (@rushiii_12) March 5, 2024
CAPTAIN – ROHIT SHARMA 💥💥 pic.twitter.com/ahk098GA1e
— ………? (@ROCKYSR45____sr) March 5, 2024
Most powerfull cricketer ever 🐐😎🔥
— Ajmul Cap (@AjmulCap2) March 5, 2024
इससे पहले ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज डेविड वार्नर भी बिग बैश लीग (BBL 2024) में सिडनी क्रिकेट ग्राउंड में अपनी शानदार हेलिकॉप्टर एंट्री से सोशल मीडिया पर छा गए थे। वार्नर ने 12 जनवरी को हेलिकॉप्टर एंट्री से बिग बैश लीग में सिडनी थंडर्स के लिए कमबैक किया। हालांकि, सिडनी सिक्सर्स के खिलाफ उनके बल्ले से 39 गेंदों में 37 रन रन निकले और उनकी टीम को 19 रन से हार का भी सामना करना पड़ा था।