• इंग्लैंड के खिलाफ पांचवें और आखिरी टेस्ट में टीम इंडिया कर सकती है दो बड़े बदलाव।

  • धर्मशाला में 7 मार्च से खेला जाएगा भारत और इंग्लैंड के बीच आखिरी टेस्ट।

IND vs ENG: पाटिदार या पडिक्कल, जानें क्या हो सकती है धर्मशाला टेस्ट में टीम इंडिया की संभावित प्लेइंग-11
टीम इंडिया (फोटो: ट्विटर)

भारत और इंग्लैंड (IND vs ENG) के बीच पांच टेस्ट मैच की सीरीज अब अपने अंतिम पड़ाव पर है। सीरीज का पांचवां और आखिरी मुकाबला 7 मार्च से खूबसूरत धर्मशाला स्टेडियम में खेला जाएगा। रांची टेस्ट के बाद धर्मशाला टेस्ट को भी जीतकर मेजमान भारत 4-1 से सीरीज अपने नाम करने की कोशिश करेगी तो वहीं, मेहमान टीम आखिरी टेस्ट जीत सम्मान से अपने घर जाना चाहेगी। आईए जानते है आखिरी टेस्ट के लिए टीम इंडिया की संभावित प्लेइंग-11।

टॉप ऑर्डर में कोई बदलाव नहीं

धर्मशाला टेस्ट के लिए टीम इंडिया के टॉप ऑर्डर में बदलाव की संभावना न के बराबर है। यशस्वी जायसवाल ने इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज में 2 दोहरा शतक ठोक अपने आप को प्लेइंग-11 में पुख्ता कर लिया है। वह एक बार फिर कप्तान रोहित शर्मा के साथ ओपनिंग करते हुए नजर आएंगे। इसके अलावा राजकोट और रांची टेस्ट में अच्छा प्रदर्शन करने वाले शुभमन गिल भी एक बार फिर नंबर-3 पर खेलते हुए नजर आएंगे।

पाटिदार या पडिक्कल

टीम इंडिया के मीडिल ऑर्डर की बात करें तो रजत पाटिदार ( Rajat Patidar) जो कि 3 टेस्ट मैच की 3 पारियों में महज 63 रन बना पाए है, के खेलने पर संशय है। हालांकि, टीम मैनेजमेंट पाटिदार को एक बार और आजमाना चाहता है। अगर प्लेइंग-11 में उन्हें मौका नहीं मिला तो देवदत्त पडिक्कल (Devdutt Padikkal) अपना डेब्यू टेस्ट खेलते हुए नजर आएंगे। वहीं, राजकोट टेस्ट में शानदार प्रदर्शन करने वाले सरफराज खान का पांचवें टेस्ट में खेलना तय है।

बने रहेंगे जुरेल

केएल राहुल (KL Rahul) की अनुपस्थिति में विकेट कीपर बल्लेबाज के तौर पर टीम में शामिल किए गए ध्रुव जुरेल (Dhruv Jurel) ने इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज में शानदार प्रदर्शन किया है। अब तक कुल खेले 2 टेस्ट मैचों की 3 पारियों में जुरेल के बल्ले से 175 रन निकले जिसमें रांची टेस्ट में खेली गई 90 और 39* की शानदार मैच जीताऊ पारी भी शामिल है। यही वजह है जुरेल धर्मशाला टेस्ट में विकेटकीपर बल्लेबाज के तौर पर खेलते हुए नजर आएंगे।

यह भी पढ़ें: युवा बल्लेबाज ध्रुव जुरेल की धोनी से तुलना करने पर भड़के पूर्व भारतीय कप्तान, कह दी ये बड़ी बात

स्पिन तिकड़ी आएगी नजर

रांची टेस्ट में दो शानदार स्पिन ऑलराउंडर रविंद्र जडेजा और आर अश्विन के साथ-साथ चाईनामैन गेंदबाज कुलदीप यादव की जोड़ी नजर आई थी। रांची की टर्निंग पिच पर स्पिनर्स ने 15 विकेट निकाले थे। ऐसे में धर्मशाला में भी स्पिनर्स को अच्छी खासी मदद मिलने की उम्मीद है। यही वजह है कि टीम इंडिया एक बार फिर इस स्पिन तिकड़ी के साथ मैदान पर उतर सकती है।

आकाशदीप का पत्ता कटना तय

इंग्लैंड के खिलाफ चौथे टेस्ट में डेब्यू करने वाले आकाशदीप ने भले ही अच्छी गेंदबाजी करते हुए तीन विकेट चटकाए थे, लेकिन पांचवें टेस्ट में तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह की वापसी के साथ प्लेइंग-11 से उनका पत्ता कटना लगभग तय है। बुमराह के साथ अनुभवी तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज धर्मशाला टेस्ट में पेस बॉलिंग अटैक की जिम्मेदारी संभालते हुए नजर आ सकते हैं।

टीम इंडिया की संभावित प्लेइंग-11

शुभमन गिल, रोहित शर्मा (कप्तान), यशस्वी जायसवाल, रजत पाटिदार/ देवदत्त पडिक्कल, रविंद्र जडेजा, सरफराज खान, ध्रुव जुरेल (WK), आर अश्विन चाईनामैन गेंदबाज कुलदीप यादव, मोहम्मद सिराज और जसप्रीत बुमराह।

यह भी पढ़ें: हजारों या लाखों में नहीं, करोड़ों में बिक रहे हैं भारत-पाकिस्तान मैच के टिकट, जानें कीमत

टैग:

श्रेणी:: भारत

लेखक के बारे में:
क्रिकेट की दुनिया में जीते हैं। इस खेल के बारे में लिखना और देखना दोनों पसंद... धोनी के बहुत बड़े प्रशंसक। जुनूनी क्रिकेट राइटर जो दिलचस्प कंटेंट तैयार करने से पीछे नहीं हटते। पुलकित से संपर्क करने के लिए pulkittrigun@crickettimes.com पर मेल करें।