भारत और इंग्लैंड (IND vs ENG) के बीच धर्मशाला में पांचवें टेस्ट की शुरूआत होने के साथ ही भारत के स्टार स्पिनर रविचंद्रन अश्विन (Ravichandran Ashwin) ने नई उपलब्धि हासिल कर ली है। अश्विन भारत के लिए 100 टेस्ट खेलने वाले 14वें भारतीय खिलाड़ी बन गए हैं। धर्मशाला टेस्ट शुरू होने से पहले टीम इंडिया के कोच राहुल द्रविड ने स्पिनर को टेस्ट कैप थमाई। इस दौरान क्रिकेटर की पत्नी और बच्चें भी मौजूद थे जो इस मौके पर भावुक नजर आएं।
स्टार खिलाड़ियों की लिस्ट में हुए शामिल
इंग्लैंड के खिलाफ धर्मशाला टेस्ट में उतरने के साथ अश्विन उन स्टार खिलाड़ियों की लिस्ट में आ गए हैं जिन्होंने भारत के लिए 100 टेस्ट मैच खेला है। इस लिस्ट में सचिन तेंदुलकर (200), राहुल द्रविड़ (163), वीवीएस लक्ष्मण (134), अनिल कुंबले (132), कपिल देव (131), सुनील गावस्कर (125), दिलीप वेंगसरकर (116), सौरव गांगुली (113), विराट कोहली (113), इशांत शर्मा (105), हरभजन सिंह (103) और चेतेश्वर पुजारा (103) शामिल हैं।
यह भी पढ़ें: Gujarat Giants की वो 5 महिला क्रिकेटर जो खेल के साथ-साथ अपनी खूबसूरती के लिए भी हैं पॉपुलर, यहां देखें तस्वीरें
2011 में टेस्ट डेब्यू करने वाले अश्विन ने अब तक कुल खेले 99 टेस्ट मैचों में 507 विकेट चटकाएं है। वह अनिल कुंबले के बाद टेस्ट में 500 से ज्यादा विकेट लेने वाले दूसरे भारतीय गेंदबाज हैं। बता दें कि कुंबले ने भारत के लिए खेले 132 टेस्ट मैचों में 619 रन चटकाए हैं। वहीं बताते चलें कि 116 वनडे मैचों में 156 और 65 टी-20 मैचों में 72 विकेट हासिल किए हैं।
बहरहाल, धर्मशाला टेस्ट की बात करें टॉस जीतकर मेहमान इंग्लैंड बल्लेबाजी कर रही है। भारत ने प्लेइंग-11 में दो बदलाव किए हैं। रजत पाटिदार की जगह देवदत्त पडिक्कल को टेस्ट डेब्यू करना का मौका मिला है तो वहीं, जसप्रीत बुमराह की वापसी हुई है।