लगभग एक महीने चले पाकिस्तान सुपर लीग 2024 की आखिरकार चैंपियन टीम मिल चुकी है। सोमवार, 18 मार्च को खेले गए फाइनल मुकाबले में इस्लामाबाद यूनाइटेड ने मुल्तान सुल्तान को रौंदते हुए तीसरी बार ट्रॉफी पर कब्जा कर लिया। पीएसएल 2024 में इस्लामाबाद ने यह कारनामा स्टार ऑलराउंडर शादाब खान (Shadab Khan) की कप्तानी में ही किया है। इससे पहले साल 2016 और 2018 में मिस्बाह उल हक (Misbah-ul-Haq) की कप्तानी में इस्लामाबाद खिताब जीत चुका है।
वहीं, शादाब की कप्तानी में इस्लाबाद की जीतने से खिलाड़ियों के साथ-साथ फैंस तो खुशी है ही, लेकिन जो सबसे ज्यादा खुश है, वो खुद शादाब की मां है। दरअसल, इस्लामाबाद के PSL 2024 जीतने के बाद शादाब की मां खुशी के मारे अपना आंसू नहीं रोक सकी। सोशल मीडिया पर एक वीडियो जमकर वायरल हो रहा है जिसमें पाकिस्तानी क्रिकेटर की मां बेहद भावुक नजर आ रही हैं।
यहां देखें वीडियो:
Just focus on shadab Khan's mother..🥹😩🫶#PSLFinal #IUvMS #ShadabKhan #ImadWasim #Rizwan pic.twitter.com/5WBBdxqvk7
— alizay56 (@alizayyyy56) March 18, 2024
यह भी पढ़ें: क्या है ‘Stop Clock’ नियम ? जिसके तहत दोषी पाए जाने पर टीम को मिलेगी कड़ी सजा
टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला मुल्तान के लिए गलत साबित हुआ। फाइनल मुकाबले में मोहम्मद रिजवान की कप्तानी वाली टीम को रोमांचक फाइनल मुकाबले में 2 विकेट से हार का सामना करना पड़ा। पहले बैटिंग करते हुए मुल्तान 20 ओवर में 8 विकेट खोकर 159 रन ही बना सकी। उस्मान खान ने सबसे ज्यादा 57 रनों की पारी खेली। 40 गेंदों की पारी में खान ने 7 चौकें और 1 छक्के मारे।
इफ्तिखार अहमद ने भी 20 गेंदों में 32 रन का योगदान दिया जिसमें 3 चौकें और 3 छक्के शामिल थे। मुल्तान की पारी को कम स्कोर पर रोकने का श्रेय इमाद वसीम और शादाब को जाता है जिन्होंने मैच में क्रमश: 5 और 3 विकेट झटके।
लक्ष्य का पीछा करने उतरी इस्लामाबाद ने 20 ओवरों में 8 विकेट खोकर 163 रन बना लिए। मार्टिन गप्टिल ने 32 गेंदों में 50 रन की पारी खेली जिसमें 4 चौकें और 3 छक्के शामिल थे। उनके अलावा आजम खान (30 रन ) और इमाद वसीम ने भी (19) रन का योगदान दिया। मैच में 5 विकेट लेने के साथ बहुमूल्य 19 रन बनाने के लिए इमाद को प्लेयर ऑफ द मैच के अवार्ड से नवाजा गया।
मोहम्मद रिजवान के लिए पीएसएल का अब तक का सफर अच्छा नहीं गुजरा है। उनकी कप्तानी में मुल्तान ने साल 2022 से लगातार फाइनल में पहुंच रही है, लेकिन हर बार असफलता हाथ लगी है। जहां 2022 और 2023 PSL सीजन के फाइनल में लाहौर कलंदर्स के हाथों हार मिली थी, वहीं 2024 सीजन में इस्लामाबाद यूनाइटेड ने बाजी कर ली। हालांकि, यह टीम पीएसएल 2025 में शानदार कमबैक करना चाहेगी।