युवा बल्लेबाज रियान पराग (Riyan Parag) ने आईपीएल 2024 (IPL 2024) में अपनी धमाकेदार शुरूआत की है। राजस्थान रॉयल्स (RR) के लिए खेलते हुए पराग ने इस सीजन के दूसरे ही मैच में दिल्ली कैपिटल्स (DC) के खिलाफ शानदार फिफ्टी जड़ा। पराग ने 7 चौकें और 6 छक्कों की मदद से 45 गेंदों में 84 रन की ताबड़तोड़ पारी खेली। आरआर के लिए फिनिशर की भूमिका निभाने वाले युवा क्रिकेटर का यह आईपीएल में तीसरा पचासा है।
रियान पराग से जुड़ी 5 खास बातें
1) क्रिकेटर रह चुके हैं पिता
आपको बता दें कि असम में जन्मे रियान पराग के पिता ‘पराग दास‘ भी एक क्रिकेटर रह चुके हैं। उनके पिता असम स्टेट के साथ-साथ रेलवे और ईस्ट जोन क्रिकेट टीम के लिए खेलते हुए धोनी के साथ भी दे चुके हैं। वहीं, उनकी मां मित्थू बरुआह तैराकी में नेशनल रिकॉर्ड होल्डर है।
2) कूच विहार ट्रॉफी में लगाया दोहरा शतक
असम के लिए खेलने वाले पराग को क्रिकेट में पहचान कूच विहार 2016-17 ट्रॉफी से मिली, जिसमें उन्होंने 14 पारियों में 642 रन बना डाले थे। इस टूर्नामेंट में युवा बल्लबाज ने जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम में दोहरा शतक (202) जड़ा था।
3) वर्ल्ड कप टीम का रहे हैं हिस्सा
पराग साल 2018 में भारत की अंडर-19 वर्ल्ड कप विजेता टीम के सदस्य रहे हैं । हालांकि, दुर्भाग्य से यह बल्लेबाज प्रैक्टिस सेशन के दौरान चोटिल हो गया। उस टीम टीम इंडिया के कोच रहे राहुल द्रविड ने इस खिलाड़ी की जमकर तारीफ की थी।
यह भी पढ़ें: मुंबई-हैदराबाद मुकाबले में बने ये पांच महा रिकॉर्ड, 14 साल पुराना कीर्तिमान भी हुआ ध्वस्त
4) धोनी को मानते हैं आइडल
गौरतलब है कि साल 2019 में आईपीएल फ्रेंचाइजी राजस्थान ने 20 लाख में असम के इस खिलाड़ी को खरीदा था। पराग ने उसी साल अपना डेब्यू मैच एमएस धोनी (MS Dhoni) की कप्तानी वाली चेन्नई सुपरकिंग्स (CSK) के खिलाफ खेला। मैच में उन्होंने 14 गेंदों में 16 रन बनाए थे। धोनी को अपना क्रिकेट आइडल मानने वाले पराग के लिए यह किसी बड़े सपने से कम नहीं था।
5) सबसे कम उम्र में आईपीएल फिफ्टी
आपतो बता दें कि सबसे कम उम्र में आईपीएल में अर्धशतक मारने का रिकॉर्ड भी पराग के नाम है। युवा बल्लेबाज ने महज (17 साल, 175 दिन) की उम्र में DC के खिलाफ 2019 में 50 रन ठोक कारनााम कर दिखाया था। इससे पहले यह रिकॉर्ड संजू सैमसन के नाम था।