• मुंबई इंडियंस और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच बुधवार (27 मार्च) को खेले गए मुकाबले में रिकॉर्ड्स की झड़ी लग गई।

  • आईपीएल 2024 के आठवें मुकाबले में हैदराबाद ने मुंबई को 31 रन से हरा दिया।

IPL 2024: मुंबई-हैदराबाद मुकाबले में बने ये पांच महा रिकॉर्ड, 14 साल पुराना कीर्तिमान भी हुआ ध्वस्त
पैट कमिंस और हार्दिक पंड्या (फोटो: ट्विटर)

आईपीएल 2024 (IPL 2024) को दुनिया का सबसे बड़ा प्रतिस्पर्धा वाला टी-20 लीग ऐसे ही नहीं कहा जाता। इस बात को एक बार फिर सीजन के आठवें मुकाबले ने साबित कर दिया जब मुंबई इंडियंस (MI) के खिलाफ सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) को 277 रन बनाने के बावजूद महज 31 रन से जीत मिली। यह मैच हैदराबाद की जीत से ज्यादा रिकॉर्ड्स की झड़ी लगने से याद रखा जाएगा। आईए एक नजर उन पांच शानदार उपलब्धियों पर डालते है जो मैच में बने।

सर्वाधिक स्कोर

हैदराबाद ने मुंबई के खिलाफ पहली पारी में 3 विकेट खोकर 277 रन बनाने के साथ ही अब तक के आईपीएल इतिहास का सर्वाधिक स्कोर खड़ा कर दिया। इससे पहले यह रिकॉर्ड रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू (RCB) के नाम था जिसने साल 2013 के आईपीएल सीजन में पंजाब वॉरियर्स के खिलाफ 263 रन बना डाले थे।

दूसरी पारी में सर्वाधिक स्कोर

आमतौर पर पहाड़ जैसे बड़े लक्ष्य को पीछा करते समय टीमें अक्सर घुटने टेक देती है, लेकिन मुंबई ने हैदराबाद के 278 रनों का पीछा करते हुए शानदार लड़ाई लड़ी और 246 रन बना डाले। यह किसी भी टीम का दूसरी पारी में सर्वाधिक स्कोर है। इससे पहले यह रिकॉर्ड राजस्थान रॉयल्स के नाम था जिसने साल 2020 आईपीएल में पंजाब के 223 रन के जवाब में 226 रन बनाकर मुकाबला 4 विकेट से जीत लिया था।

सबसे ज्यादा छक्के

आपको जानकारी हैरानी होगी कि मुंबई बनाम हैदराबाद के बीच खेले गए मुकाबले में 38 छक्के लगे। किसी भी आईपीएल मैच या फिर टी-20 मैच में छक्कों की संख्या सबसे ज्यादा है। जहां हैदराबाद के बल्लेबाजों ने कुल 18 छक्कें मारे तो वहीं, मुंबई के खिलाड़ियों ने 20 छक्के ठोक डाले। इससे पहले साल 2023 में बेंगलुरू बनाम सीएसके (CSK vs RCB) मैच में कुल 33 छक्के लगे थे।

यह भी पढ़ें: BCCI ने IPL 2024 के बाकी बचे सभी मैचों के शेड्यूल का किया ऐलान, चेन्नई में खेला जाएगा फाइनल

एक आईपीएल मैच में दो टीमों के सर्वाधिक स्कोर

हैदराबाद में खेले गए मुकाबले में एक और बड़ा रिकॉर्ड बना गया। दरअसल, पूरे आईपीएल इतिहास में दोनों टीमों का टोटल स्कोर पहली बारी 500 के आंकड़े को पार कर गया। इस मैच में कुल ( 277+246) यानि 523 रन बने। इससे पहले साल 2010 में चेन्नई और राजस्थान के बीच खेले गए मुकाबले में कुल 469 रन बने थे।

चार गेंदबाजों ने बनाया ये शर्मनाक रिकॉर्ड

अब तक के आईपीएल इतिहास में यह कभी नहीं हुआ जब किसी भी मैच में चार गेंदबाजों ने अपने-अपने 4 ओवर में 50 से ज्यादा रन दिए। MI बनाम SRH मुकाबले में जहां मुंबई के लिए मफाका और गेराल्ड कोएत्जी ने क्रमश: 66 और 57 रन लुटाई तो दूसरी ओर हैदराबाद के लिए भुवनेश्वर कुमार और मयंक मारकंडे ने अपने 4 ओवर के स्पेल में क्रमश: 53 और 52 रन खाए।

यह भी पढ़ें: होली के रंग में डूबे दिखे रोहित, पंत समेत कई प्रमुख क्रिकेटर; बीच IPL में मौज मस्ती करते वीडियो हुआ वायरल

टैग:

श्रेणी:: आईपीएल

लेखक के बारे में:
क्रिकेट की दुनिया में जीते हैं। इस खेल के बारे में लिखना और देखना दोनों पसंद... धोनी के बहुत बड़े प्रशंसक। जुनूनी क्रिकेट राइटर जो दिलचस्प कंटेंट तैयार करने से पीछे नहीं हटते। पुलकित से संपर्क करने के लिए pulkittrigun@crickettimes.com पर मेल करें।