अमेरिका और वेस्टइंडीज में होने वाले टी-20 वर्ल्ड कप 2024 के शुरू होने में डेढ़ महीने से कम का समय बचा है, लेकिन इससे पहले भारतीय तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) टॉप फॉर्म में हैं। आईपीएल 2024 में मुंबई इंडियंस के लिए खेल रहे बुमराह ने अब तक अपनी गेंदबाजी से बल्लेबाजों को चारो खाने चित कर दिया है। आलम यह है कि इस सीजन में जहां अब तक खेले 7 मुकाबलों में मुंबई के गेंदबाजों को खूब मार पड़ी है, लेकिन बुमराह एकमात्र गेंदबाज जो 6 से भी कम की इकॉनमी से रन दे रहे हैं।
आपको बता दें कि तेज गेंदबाज बुमराह अब तक खेले सभी 7 मैचों में 13 विकेट झटकने की वजह से पर्पल कैप होल्डर है। पंजाब के खिलाफ खेले पिछले मैच में मुंबई की हार लगभग तय नजर आ रही थी, लेकिन स्टार गेंदबाज ने तीन विकेट झटकते हुए विरोधी बल्लेबाजों को धूल चटा दिया। शानदार गेंदबाजी की बदौलत मुंबई को 9 रन से जीत नसीब हुई जिसकी बदौलत यह टीम नौवें से सातवें स्थान पर पहुंच गई।
यह भी पढ़ें: हार्दिक पंड्या को मुंबई इंडियंस में देखकर खफा हैं जसप्रीत बुमराह, पूर्व ओपनिंग बल्लेबाज ने बताई चौंकाने वाली वजह
बुमराह के प्रदर्शन पर एक नजर
बुमराह की काबिलियत का अंदाजा उनके अब तक किए गए प्रदर्शन से लगाया जा सकता है। इस स्टार गेंदबाज ने इस सीजन के पहले मैच में गुजरात टाइटंस के खिलाफ 4 ओवर में महज 13 रन देकर 3 विकेट चटकाए। जबकि सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ हाई स्कोरिंग मैच में भी बुमराह किफायती साबित हुए। जहां MI के सभी गेंदबाज अपने 4 ओवर के स्पेल में 50 रन से ज्यादा दे रहे थे वहीं, बुमराह ने अपने कोटे के ओवरों में महज 36 रन दिए। इसके अलावा राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ भले ही उन्हे विकेट न मिला हो, लेकिन फिर भी 4 ओवर में महज 24 रन दिए। जबकि दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ उन्होंने 4 ओवर में 22 रन देकर 2 विकेट अपने नाम किए।
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू के खिलाफ तो स्टार गेंदबाज ने पंजा खोल दिया। फाफ डु प्लेसिस की कप्तानी वाली टीम के खिलाफ बुमराह ने 4 ओवर में 21 रन देकर पांच बल्लेबाजों को पवेलियन भेजा। कुल मिलाकर कहे तो जिस तरह से वह गेंदबाजी कर रहे हैं, उनके सामने बल्लेबाज शॉट खेलने में नाकाम हो रहे हैं। चूंकि, वर्ल्ड कप में भी बुमराह भारतीय गेंदबाजी दल की अगुवाई करेंगे, ऐसे में भारतीय क्रिकेट फैंस काफी खुश नजर आ रहे हैं।