• चेन्नई सुपरकिंग्स ने आईपीएल 2024 अंक तालिका में लंबी छलांग लगा दी है।

  • अपने नौवें मैच में सीएसके ने सनराइजर्स हैदराबाद को 78 रन से हरा दिया।

IPL 2024: हैदराबाद को हराकर चेन्नई ने मारी लंबी छलांग, जानें Points Table में कितने नंबर पर पहुंची पांच बार की चैंपियन टीम
चेन्नई सुपरकिंग्स (फोटो: ट्विटर)

आईपीएल 2024 (IPL 2024) का फाइनल खेले जाने में एक महीने से भी कम का वक्त बचा है, ऐसे में सभी टीमें टॉप-4 में जगह बनाने के लिए जद्दोजहद कर रही है। इसी कड़ी में रविवार (28 अप्रैल) के दूसरे मुकाबले में चेन्नई सुपरकिंग्स ने सनराइजर्स हैदराबाद को 78 रनों के बड़े अंतर से हराते हुए Points Table में लंबी छलांग लगा दी है।

रुतुराज गायकवाड़ की अगुवाई वाली सीएसके को अपने नौवें मैच में SRH को हराने का बहुत बड़ा फायदा हुआ है। जहां इस मैच से पहले CSK अंक तालिका में छठें स्थान पर थी, लेकिन अब यह टीम सीधे तीन पायदान की छलांग लगाते हुए तीसरे स्थान पर जा पहुंची है। चेन्नई के 9 मैचों में 5 जीत की बदौलत 10 अंक है, जबकि, नेट रनरेट (+.810) भी काफी अच्छा है।

दूसरी ओर, पैट कमिंस की अगुवाई वाली हैदराबाद इस हार के साथ एक पायदान खिसक चौथे स्थान पर पहुंच गई है। SRH के भी 9 मैचों में 5 जीत की वजह से 10 अंक है, लेकिन नेट रनरेट (+.075) के मामले में वे चेन्नई से पीछे है। जबकि, लखनऊ सुपर जायंट्स के भी 10 अंक है, लेकिन नेट रनरेट (0.059 ) में पिछड़ने की वजह से पांचवें पायदान पर हैं।

यह भी पढ़ें: कौन है रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू का मालिक? इस बिजनेसमैन के नाम है ये बड़ी IPL फ्रेंचाइजी

टॉप-2 पर इन टीमों का कब्जा

आईपीएल 2024 अंक तालिका में राजस्थान रॉयल्स की बादशाहत बरकरार है। संजू सैमसन की कप्तानी वाली RR के 9 मैचों में 8 जीत की बदौलत 16 अंक हैं। इस सीजन में यहां से राजस्थान को एक और जीत प्लेऑफ की टिकट दिला देगी। जबकि, दूसरे नंबर पर कोलकाता नाइट राइडर्स है जिसके 8 मैचों में 5 जीत की वजह से 10 अंक हैं।

बाकी के टीमों की बात करें तो दिल्ली कैपिटल्स भी एक पायदान के नुकसान के साथ अब छठें स्थान पर जा पहुंची है। दिल्ली के 10 मैचों में 5 जीत की बदौलत 10 अंक है। अंक तालिका में सातवें, आठवें और नौवें स्थान पर क्रमश: गुजरात टाइटंस, पंजाब किंग्स और मुंबई इंडियंस है। खास बात है कि, इन तीनों ही टीमों के 6-6 अंक हैं, लेकिन नेट रनरेट की वजह से पॉजिशन में अंतर है। अपने दसवें मैच में गुजरात को हराने के बावजूद रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू अब भी आखिरी स्थान पर बनी हुई है। आरसीबी के 10 मैचों के बाद 6 ही अंक है।

यह भी पढ़ें: बीच IPL 2024 में पंजाब किंग्स को लगा बड़ा झटका, इस स्टार खिलाड़ी ने छोड़ा टीम का साथ

टैग:

श्रेणी:: आईपीएल

लेखक के बारे में:
क्रिकेट की दुनिया में जीते हैं। इस खेल के बारे में लिखना और देखना दोनों पसंद... धोनी के बहुत बड़े प्रशंसक। जुनूनी क्रिकेट राइटर जो दिलचस्प कंटेंट तैयार करने से पीछे नहीं हटते। पुलकित से संपर्क करने के लिए pulkittrigun@crickettimes.com पर मेल करें।