• टी20 वर्ल्ड कप 2024 के लिए दक्षिण अफ्रीकी टीम का ऐलान हो चुका है।

  • अमेरिका और वेस्टइंडीज में 2 जून से टी20 वर्ल्ड कप की शुरूआत हो जाएगी।

टी20 वर्ल्ड कप के लिए दक्षिण अफ्रीकी टीम का हुआ ऐलान, इस स्टार अनुभवी खिलाड़ी को नहीं मिली जगह
दक्षिण अफ्रीका (फोटो: ट्विटर)

2 जून से होने वाले टी20 वर्ल्ड कप 2024 को लेकर सभी टीमें कमर कसती नजरी आ रही है। अमेरिका और वेस्टइंडीज में आयोजित इस टूर्नामेंट के लिए जहां बीते दिन ही न्यूजीलैंड ने अपने 15 सदस्यीय खिलाड़ियों के स्क्वाड का ऐलान किया था। वहीं, अब इस लिस्ट में दक्षिण अफ्रीका का भी नाम जुड़ गया है। क्रिकेट अफ्रीका ने भी वर्ल्ड कप के लिए अपनी टीम की घोषणा कर दी है। हालांकि, झटका तो उस वक्त लगा वर्ल्ड कप कैप्टन को टीम में जगह नहीं मिली।

दरअसल, हम तेम्बा बावुमा की बात कर रहे हैं। बावुमा की कप्तानी में ही साउथ अफ्रीकी टीम ने पिछले साल भारत में खेले गए वनडे वर्ल्ड कप में हिस्सा लिया था। हालांकि, बाएं हाथ के बल्लेबाज की अगुवाई में अफ्रीकी टीम को सेमीफाइनल में ऑस्ट्रेलिया के हाथों हार का सामना करना पड़ा था।

बता दें कि 2022 और 2023 दो बड़े आईसीसी टूर्नामेंट में अफ्रीका की कप्तानी करने वाले बावुमा को टीम से बाहर का रास्ता दिखा दिया गया। उनकी जगह वर्ल्ड कप टी-20 टीम की कमान एडेन मार्करम को दे दी गई है। 9 महीने की लंबी इंजरी के बाद साउथ अफ्रीका टी20 लीग से वापसी करने वाले तेज गेंदबाज एनरिक नॉर्टजे की वापसी हुई है। वह फिलहाल, आईपीएल में दिल्ली कैपिटल्स के लिए खेल रहे हैं।

यह भी पढ़ें: BCCI सचिव जय शाह ने टी20 वर्ल्ड कप 2024 के लिए भारत के कप्तान और उपकप्तान के नाम का किया ऐलान, हिटमैन और हार्दिक को मिली जिम्मेदारी

मजबूत नजर आ रही है टीम

जून में होने वाले आईसीसी टूर्नामेंट में अफ्रीकी टीम काफी मजबूत नजर आ रही है। जहां एक तरफ हेनरिक क्लासेन, मार्करम, डेविड मिलर, ट्रिस्टन स्टब्स समेत कई धुरंधर बल्लेबाज है जो किसी भी टीम की धज्जियां उड़ाने का दमखम रखते हैं। तो दूसरी ओर, तेज गेंदबाज में कैगिसो रबाडा को नॉर्टजे और गेराल्ड कोट्जिया स्पोर्ट करते दिखेंगे। उनके अलावा आईपीएल में राजस्थान रॉयल्स के लिए शानदार प्रदर्शन कर रहे नंद्रे बर्गर भी लुंदि नगिदी के साथ ट्रैवलिंग रिजर्व के रूप में टीम के साथ जाएंगे।

टी20 वर्ल्ड कप के लिए दक्षिण अफ्रीका टीम

एडेन मार्कराम (कप्तान), ओटनील बार्टमैन, गेराल्ड कोएट्जी, क्विंटन डी कॉक, ब्योर्न फोर्टुइन, रीजा हेंड्रिक्स, मार्को जानसन, हेनरिक क्लासेन, केशव महाराज, डेविड मिलर, एनरिक नॉर्टजे, कैगिसो रबाडा, रयान रिकेलटन, तबरेज शम्सी, ट्रिस्टन स्टब्स।

यह भी पढ़ें: आखिरकार खत्म हुआ इंतजार, इस दिन होगा टीम इंडिया के स्क्वाड का ऐलान!

टैग:

श्रेणी:: टी20 विश्व कप दक्षिण अफ्रीका

लेखक के बारे में:
क्रिकेट की दुनिया में जीते हैं। इस खेल के बारे में लिखना और देखना दोनों पसंद... धोनी के बहुत बड़े प्रशंसक। जुनूनी क्रिकेट राइटर जो दिलचस्प कंटेंट तैयार करने से पीछे नहीं हटते। पुलकित से संपर्क करने के लिए pulkittrigun@crickettimes.com पर मेल करें।