जहां क्रिकेट जगत इस वक्त अमेरिका और वेस्टइंडीज में होने वाले टी-20 वर्ल्ड कप 2024 में उलझा हुआ है। इसी बीच पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने अपने यहां 2025 में आयोजित चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का शेड्यूल ड्राफ्ट कर दिया है। आईसीसी को सौंपे गए शेड्यूल में भारत के होने वाले मैचों के वेन्यू भी साफ कर दिए हैं।
गौरतलब है कि एशिया कप 2023 का मेजबान देश पाकिस्तान था। लेकिन, भारत ने सेक्योरिटी का हवाला देते हुए पड़ोसी देश जाने से इनकार कर दिया। जिसके बाद टूर्नामेंट को हाइब्रिड मॉडल (पाकिस्तान और श्रीलंका) में खेला गया। भारत ने अपने सारे मैच श्रीलंका में खेले। वहीं, अगले साल 2025 को लेकर पीसीबी इस उम्मीद में है कि भारतीय टीम चैंपियंस ट्रॉफी के लिए पाकिस्तान आएगी। जिसे देखते हुए आईसीसी टूर्नामेंट के ड्रॉफ्ट शेड्यूल में भारत के वेन्यू की जानकारी दी गई है।
ड्राफ्ट शेड्यूल के मुताबिक, 2025 के फरवरी-मार्च में होने वाले आईसीसी टूर्नामेंट का आयोजन पाकिस्तान के तीन शहर (रावलपिंडी, लाहौर और कराची) में होंगे। खास बात है कि भारत अपने सभी मुकाबले लाहौर में खेलेगा। इसके साथ ही दो हफ्तें चलने वाले चैंपियंस ट्रॉफी का फाइनल मुकाबला भी लाहौर में ही रखा गया है। माना जा रहा है कि पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने भारत के लिए एक वेन्यू रखने का फैसला इसलिए लिया है ताकि सेक्योरिटी, ट्रैवलिंग को लेकर कोई परेशानी न हो। साथ ही अटारी-बाघा बॉर्डर से लाहौर नजदीक होने के कारण भारतीय फैंस के लिए सुविधा होगी।
यह भी पढ़ें: टी20 वर्ल्ड कप से पहले पाकिस्तानी टीम ने की हैरान करने वाली ट्रेनिंग, फैंस बोले- ‘ये खेलने जा रहे हैं या अमेरिका पर हमला करने’
गौरतलब है कि 2009 में पाकिस्तान दौरे पर आई श्रीलंकाई टीम पर आतंकवादी हमला हो गया जिस वजह से छह साल के लिए पाकिस्तान से होस्टिंग राइट्स छीन ली गई। साल 2015 के बाद से लगभग सभी बड़ी टीमें पाकिस्तान का दौरा कर चुकी है, लेकिन भारतीय टीम ने सुरक्षा का हवाला देते हुए ऐसा नहीं किया। भारत और पाकिस्तान की टीमें केवल आईसीसी टूर्नामेंट्स में आपस में भिड़ती हैं।
हाल ही में पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के चीफ मोहसिन नकवी ने कहा कि उन्हें उम्मीद है सभी आठ टीमें चैंपियंस ट्रॉफी खेलने पाकिस्तान आएगी। इस दौरान नकवी ने भारत का कोई जिक्र नहीं किया। ऐसे में देखना दिलचस्प होगा कि क्या भारतीय टीम 16 सालों बाद पाकिस्तान जाती है या नहीं। हालांकि, यह फैसला बीसीसीआई से ज्यादा भारत सरकार पर निर्भर करता है। अंत में बताते चलें कि, चैपियंस ट्रॉफी का आखिरी 2017 एडिशन पाकिस्तान ने जीता था।