जून में होने वाले टी-20 वर्ल्ड कप 2024 के लिए भारतीय टीम का स्क्वाड जारी किया जा चुका है। अमेरिका और वेस्टइंडीज जाने वाली टीम इंडिया में कई नए चेहरों को मौके मिले तो दूसरी ओर अनुभवी खिलाड़ियों की गैरमौजूदगी ने फैंस को हैरान किया है। इसमें सबसे बड़ा नाम केएल राहल का था जो पिछले साल भारत में खेले गए वनडे वर्ल्ड तक भारतीय टीम का हिस्सा थे, लेकिन टी20 आईसीसी टूर्नामेंट में उन्हें बाहर का रास्ता दिखा दिया गया।
बीते गुरूवार (2 मई) को मुंबई स्थित बीसीसीआई हेडक्वाटर्स में टीम सेलेक्शन के बाद पहली बार प्रेस कॉन्फ्रेंस का आयोजन हुआ। जिसमें चीफ सेलेक्टर अजीत अगरकर और कप्तान रोहित शर्मा ने हिस्सा लिया। इस दौरान दोनों से नए खिलाड़ियों को मौका देने के अलावा अनुभवी खिलाड़ियों को बाहर करने को लेकर कई सवाल किए गए। इस दौरान जब एक पत्रकार ने पूछा कि आखिर क्या वजह है कि अनुभवी राहुल की जगह ऋषभ पंत और संजू सैमसन को टीम में चुना गया? जवाब में अगरकर ने इसका कारण राहुल को आईपीएल में ओपनिंग करना बता दिया। चीफ सेलेक्टर का मानना है कि चूंकि, राहुल आईपीएल में टॉप ऑर्डर में बल्लेबाजी कर रहे हैं, लेकिन उन्हें मिडिल ऑर्डर बल्लेबाज की तलाश थी जिसके लिए पंत और सैमसम बेहतर विकल्प सामने आए।
प्रेस कॉन्फ्रेंस में अजीत अगरकर ने कहा, “केएल राहुल आईपीएल में ओपनिंग कर रहे हैं। हम मुख्य रूप से मीडिल ऑर्डर बल्लेबाजों की तलाश में थे। इसलिए, हमें लगा कि सैमसन और पंत इसके लिए बेहतर विकल्प हैं। सैमसन लाइनअप में कहीं भी बल्लेबाजी कर सकते हैं। पंत आईपीएल में पांचवें नंबर पर खेल ही रहे हैं। यह इस बारे में नहीं है कि केएल बेहतर है या ये लोग बेहतर हैं। हमने उन्हें लिया जिनकी हमें जरूरत थी। “
यह भी पढ़ें: वर्ल्ड कप के लिए टीम इंडिया का ऐलान, पंत और सैमसन को मिली जगह, यहां देखें पूरा स्क्वाड
उन्होंने आगे कहा, “इसमें कोई शक नहीं कि केएल राहुल शानदार खिलाड़ी हैं। लेकिन मुझे लगता है कि ऋषभ पंत और संजू सैमसन इस आईपीएल सीजन में प्रदर्शन कर रहे हैं और वे हमारे लिए बिल्कुल सही हैं।”
🗣️ It's about the slots that we needed
Mr Ajit Agarkar, Chairman of Men's Selection Committee, talks about the wicketkeeper-batters for the #T20WorldCup squad. pic.twitter.com/rZFYBlpG3d
— BCCI (@BCCI) May 2, 2024
2 जून से शुरू होगा टूर्नामेंट
बता दें कि टी-20 वर्ल्ड कप की शुरूआत 2 जून से होनी वाली है। टूर्नामेंट का पहला मुकाबला अमेरिका और कनाडा के बीच खेला जाएगा। जबकि, भारतीय टीम 5 जून को अपने पहले मुकाबल में आयरलैंड से भिड़ेगी। इसके बाद रोहित शर्मा एंड कंपनी का सामना 9 जून को वाई वोल्टेज मुकाबले में पाकिस्तान से होगा।