• चीफ सेलेक्टर अजीत अगरकर ने टी20 वर्ल्ड कप की भारतीय टीम में केएल राहुल को शामिल न करने की वजह बताई है।

  • टी20 वर्ल्ड कप में भारत अपने सफर शुरूआत 5 जून को आयरलैंड के खिलाफ मुकाबले से करेगा।

VIDEO: इस वजह से केएल राहुल को नहीं मिली टी20 वर्ल्ड कप टीम में जगह, चीफ सेलेक्टर ने किया खुलासा
रोहित शर्मा और अजीत अगरकर (फोटो: ट्विटर)

जून में होने वाले टी-20 वर्ल्ड कप 2024 के लिए भारतीय टीम का स्क्वाड जारी किया जा चुका है। अमेरिका और वेस्टइंडीज जाने वाली टीम इंडिया में कई नए चेहरों को मौके मिले तो दूसरी ओर अनुभवी खिलाड़ियों की गैरमौजूदगी ने फैंस को हैरान किया है। इसमें सबसे बड़ा नाम केएल राहल का था जो पिछले साल भारत में खेले गए वनडे वर्ल्ड तक भारतीय टीम का हिस्सा थे, लेकिन टी20 आईसीसी टूर्नामेंट में उन्हें बाहर का रास्ता दिखा दिया गया।

बीते गुरूवार (2 मई) को मुंबई स्थित बीसीसीआई हेडक्वाटर्स में टीम सेलेक्शन के बाद पहली बार प्रेस कॉन्फ्रेंस का आयोजन हुआ। जिसमें चीफ सेलेक्टर अजीत अगरकर और कप्तान रोहित शर्मा ने हिस्सा लिया। इस दौरान दोनों से नए खिलाड़ियों को मौका देने के अलावा अनुभवी खिलाड़ियों को बाहर करने को लेकर कई सवाल किए गए। इस दौरान जब एक पत्रकार ने पूछा कि आखिर क्या वजह है कि अनुभवी राहुल की जगह ऋषभ पंत और संजू सैमसन को टीम में चुना गया? जवाब में अगरकर ने इसका कारण राहुल को आईपीएल में ओपनिंग करना बता दिया। चीफ सेलेक्टर का मानना है कि चूंकि, राहुल आईपीएल में टॉप ऑर्डर में बल्लेबाजी कर रहे हैं, लेकिन उन्हें मिडिल ऑर्डर बल्लेबाज की तलाश थी जिसके लिए पंत और सैमसम बेहतर विकल्प सामने आए।

प्रेस कॉन्फ्रेंस में अजीत अगरकर ने कहा, “केएल राहुल आईपीएल में ओपनिंग कर रहे हैं। हम मुख्य रूप से मीडिल ऑर्डर बल्लेबाजों की तलाश में थे। इसलिए, हमें लगा कि सैमसन और पंत इसके लिए बेहतर विकल्प हैं। सैमसन लाइनअप में कहीं भी बल्लेबाजी कर सकते हैं। पंत आईपीएल में पांचवें नंबर पर खेल ही रहे हैं। यह इस बारे में नहीं है कि केएल बेहतर है या ये लोग बेहतर हैं। हमने उन्हें लिया जिनकी हमें जरूरत थी। “

यह भी पढ़ें: वर्ल्ड कप के लिए टीम इंडिया का ऐलान, पंत और सैमसन को मिली जगह, यहां देखें पूरा स्क्वाड

उन्होंने आगे कहा, “इसमें कोई शक नहीं कि केएल राहुल शानदार खिलाड़ी हैं। लेकिन मुझे लगता है कि ऋषभ पंत और संजू सैमसन इस आईपीएल सीजन में प्रदर्शन कर रहे हैं और वे हमारे लिए बिल्कुल सही हैं।”

2 जून से शुरू होगा टूर्नामेंट

बता दें कि टी-20 वर्ल्ड कप की शुरूआत 2 जून से होनी वाली है। टूर्नामेंट का पहला मुकाबला अमेरिका और कनाडा के बीच खेला जाएगा। जबकि, भारतीय टीम 5 जून को अपने पहले मुकाबल में आयरलैंड से भिड़ेगी। इसके बाद रोहित शर्मा एंड कंपनी का सामना 9 जून को वाई वोल्टेज मुकाबले में पाकिस्तान से होगा।

यह भी पढ़ें: केएल राहुल और रिंकू सिंह की होगी भारतीय टीम में एंट्री! इतने तारीख तक स्क्वाड में किया जा सकता है बदलाव

टैग:

श्रेणी:: केएल राहुल वीडियो

लेखक के बारे में:
क्रिकेट की दुनिया में जीते हैं। इस खेल के बारे में लिखना और देखना दोनों पसंद... धोनी के बहुत बड़े प्रशंसक। जुनूनी क्रिकेट राइटर जो दिलचस्प कंटेंट तैयार करने से पीछे नहीं हटते। पुलकित से संपर्क करने के लिए pulkittrigun@crickettimes.com पर मेल करें।