टी20 वर्ल्ड 2024 की शुरूआत होने में एक महीने से भी कम का समय बचा है। जिसे देखते हुए तैयारियां जोरो-शोरों से चल रही है। हाल ही में इस आईसीसी टूर्नामेंट का एंथम सॉन्ग रिलीज हुआ है। अब अमेरिका और वेस्टइंडीज में होने वाले मैचों को सही से कराने की जिम्मेदार लोगों की लिस्ट जारी हो गई यानि आईसीसी ने मैच ऑफिशियल्स की घोषणा कर दी है।
3 मई को जारी टी20 वर्ल्ड कप के ऑफिशियल्स की लिस्ट में 6 रेफरी समेत 20 अंपायर्स को जगह मिली है। अंपायर्स की सूची में दो भारतीय अंपायरों को शामिल किया गया है जिसमें एक नितिन मेनन तो दूसरे जयरामन मदनगोपाल हैं। वहीं, भारत के जवागल श्रीनाथ को रेफरी पैनल में जगह मिली है। हालांकि, ध्यान देने वाली बात ये है कि इस लिस्ट में भारतीय टीम के लिए नॉकआउट मुकाबले में पनौती साबित होने वाले अंपायर रिचर्ड केटलबरो का भी नाम शामिल है। जिस वजह से फैंस अंदेशा लगाना शुरू कर चुके हैं कि रोहित शर्मा की अगुवाई वाली टीम इंडिया का एक बार फिर आईसीसी खिताब जीतने का सपना न टूट जाए।
रिचर्ड केटलबरो की अंपायरिंग में खराब हैं भारत के आंकड़े
आंकड़ो की बात करें तो, केटलबरो की अंपायरिंग में भारत का नॉक आउट राउंड में जीत प्रतिशत बेहद कम है। इसकी शुरूआत 2014 से होती है जब भारत को टी20 वर्ल्ड कप के फाइनल में श्रीलंका से हार मिली। इसके बाद 2015 वनडे वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल में भारत ऑस्ट्रेलिया से हार गया। 2016 टी20 वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल में भारत को वेस्टइंडीज से हार का सामना करना पड़ा। 2017 चैंपियंस ट्रॉफी का फाइनल जिसमें भारत को पाकिस्तान के हाथों हार मिली जबकि, 2019 वनडे वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल में भी भारतीय टीम न्यूजीलैंड से हार गई।
यह भी पढ़ें: वर्ल्ड कप के लिए टीम इंडिया का ऐलान, पंत और सैमसन को मिली जगह, यहां देखें पूरा स्क्वाड
मामला यही नहीं रूका, 2021 और 2023 के वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल मुकाबले में भी भारत को क्रमश: न्यूजीलैंड और ऑस्ट्रेलिया के हाथों हार का सामना करना पड़ा। इसके अलावा पिछले साल खेले गए वनडे वर्ल्ड कप के फाइनल में भी केटलबरो अंपायर्स पैनल में थे जिसमें भारत को ऑस्ट्रेलिया से हार झेलनी पड़ी। हालांकि, 2023 वर्ल्ड कप में न्यूजीलैंड के खिलाफ भारत का सेमीफाइनल मुकाबला अपवाद है जिसमें केटलबरो के अंपायर रहने के बावजूद भारत को जीत मिली।
अब देखना दिलचस्प होगा कि भारतीय टीम टी20 वर्ल्ड कप में अंपायर की इस पनौती से पार पाती है या नहीं। लेकिन, दूसरी सच ये है कि हार-जीत का फैसला मैच में प्रदर्शन के आधार पर होता है और जब भी उन्होंने भारत के नॉक आउट मैचों में अंपायरिंग की है, भारतीय खिलाड़ियों ने खराब खेल दिखाया है।
अंपायर्स की लिस्ट: क्रिस ब्राउन, कुमार धर्मसेना, क्रिस गैफनी, माइकल गफ, एड्रियन होल्डस्टॉक, रिचर्ड इलिंगवर्थ, अल्लाहुद्दीन पालेकर, रिचर्ड केटलबरो, जयरमन मदनगोपाल, नितिन मेनन, सैम नोगाजस्की, अहसान रजा, राशिद रियाज, पॉल रीफेल, लैंगटन रुसेरे, शाहिद सैकत, रॉडनी टकर, एलेक्स व्हार्फ, जोएल विल्सन और आसिफ याकूब
मैच रेफरी: डेविड बून, जेफ क्रो, रंजन मदुगले, एंड्रयू पाइक्रॉफ्ट, रिची रिचर्डसन और जवागल श्रीनाथ