भारत में फिलहाल आईपीएल 2024 खेला जा रहा है। प्लेऑफ की ओर बढ़ चले इस टूर्नामेंट में लगभग हर रोज रोमांचक मुकाबले देखने को मिल रहे है। 17वां आईपीएल सीजन भी फैंस को एंटरटेन करने में अब तक सफल रहा है। इस काम में न केवल खिलाड़ी बल्कि मैचों के ब्रॉडकास्टिंग से जुड़े एंकर, प्रेंजेंटर्स, कमेंटेटर्स का भी बड़ा योगदान है। अब इस लिस्ट में एक खूबसूरत हसीना का नाम जुड़ गया है।
दरअसल, अपने आखिरी चरण में पहुंच चुके आईपीएल के साथ स्पोर्ट्स एंकर एरिन हॉलैंड (Erin Holland) जुड़ चुकी हैं। उनका स्टार स्पोर्ट्स के साथ करार हुआ है यानि वह भारत के सबसे बड़े ब्रॉडकास्टिंग स्पोर्ट्स चैनल में एंकरिंग करती दिखेंगी।
हॉलैंड ने अपने सोशल मीडिया हैंडल पर भारत आने की जानकारी शेयर की है। साथ ही फैंस से प्लेऑफ की चार टीमों के नाम भी पूछे।
खूबसूरती में बड़ी-बड़ी स्पोर्ट्स एंकर को मात देने वाली ऑस्ट्रेलिया में जन्मीं हॉलैंड को बीग बैश लिग के अलावा पाकिस्तान और बांग्लादेश में खेले जाने वाले टी-20 लीग में भी एंकरिंग करते देखा गया है। साथ ही वह ऑस्ट्रेलिया के कई टीवी शो को हॉस्ट कर चुकी हैं। इसके अलावा वह एक सिंगर के रूप में भी जानी जाती हैं।
यह भी पढ़ें: फैंस के दिलों पर राज करती है ये पाकिस्तानी स्पोर्ट्स एंकर; देखें 10 लेटेस्ट PHOTOS
आपको जानकर हैरानी होगी यह खूबसूरूत एंकर कोई और नहीं बल्कि ऑस्ट्रेलिया के स्टार क्रिकेट बेन कटिंग की पत्नी हैं। कटिंग ने पहली बार 2014 में आईपीएल डेब्यू किया था उसके बाद से और चार सीजन खेल चुके हैं जिसमे उन्होंने करीब 8 करोड़ से ज्यादा की कमाई की है। अब इस लीग से मोटा पैसा बनाने की जिम्मेदारी उनकी पत्नी हॉलैंड ने ली है।
जहां एक तरफ कटिंग ने क्रिकेट खेलकर दुनिया में पहचान बनाई है तो दूसरी ओर, उनकी वाईफ भी आज के दौर में एंकरिंग की वजह से छाई रहती है। वह किसी सेलिब्रिटी से कम नहीं हैं। इसका अंदाजा उनकी फैन फॉलोइंग से लगाई जा सकता है। इंस्टाग्राम पर हॉलैंड के 6 लाख से ज्यादा फैंस हैं।