• IPL 2024 में शानदार प्रदर्शन कर रहे सुनील नरेन पर आईसीसी ने बैन लगा दिया था।

  • इस सीजन नरेन अब तक खेले 11 मैचों में 461 रन बनाने के साथ-साथ 14 विकेट भी झटक डाले हैं।

IPL 2024 में शानदार प्रदर्शन कर रहे सुनील नरेन को ICC ने कर दिया था बैन, ऑलराउंडर को होना पड़ा गया था वर्ल्ड कप से बाहर
सुनील नरेन (फोटो: ट्विटर)

वेस्टइंडीज के पूर्व स्टार खिलाड़ी सुनील नरेन आईपीएल 2024 में धूम मचा रहे हैं। कोलकाता नाइट राइडर्स के लिए खेलने वाले स्टार ऑलराउंडर ने इस सीजन अब तक खेले 11 मैचों में 461 रन बना दिए हैं जबकि, 14 विकेट भी झटक डाले हैं। लेकिन, क्या आप जानते हैं इस स्टार कैरिबियन प्लेयर का विवादों का सालों पुराना नाता रहा है। आलम यह था कि नरेन को आईसीसी बैन भी कर चुका है। आईए जानते हैं पूरा मामला।

नवंबर 2015 में वेस्टइंडीज और श्रीलंका के बीच खेले पल्लेकेले में खेले गए तीसरे वनडे के बाद नरेन के बॉलिंग एक्शन की शिकायत की गई थी। जब आईसीसी ने टेस्ट किया तो पता चला कि उस समय आईसीसी रैंकिंग में नंबर-1 गेंदबाज का बॉलिंग करते समय कंधा 15 डिग्री से ज्यादा घूमता है जो नियमों के खिलाफ था। फिर क्या, इंटरनेशनल क्रिकेट बॉडी ने नरेन को तत्काल प्रभाव से बैन कर दिया। बैन लगने की वजह से उन्हें क्रिकेट से दूर होना पड़ा। इस वजह से वह भारत में खेले गए टी20 वर्ल्ड कप 2016 का हिस्सा भी नहीं बन सके थे, जिसका वेस्टइंडीज ने खिताब जीता था। कई टेस्ट के बाद आखिरकार 8 अप्रैल को नरेन पर से बैन हटाया गया।

यह भी पढ़ें: चहल के खिलाफ टूट पड़े सुनील नरेन, जड़ डाले लगातार तीन तूफानी छक्के

बता दें कि आईपीएल में भी उनके ऊपर अवैध बॉलिंग के आरोप लगते रहे हैं। 2015 में नरेन को आईपीएल में ऑफ स्पिन फेंकने पर बैन लगा दिया गया था। सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ विशाखापट्टनम में खेले गए मुकाबले में ऑफ स्पिन फेंकते समय उनका कंधा ज्यादा झुकने की शिकायत बीसीसीआई से की गई थी। इसके अलावा 2018 पाकिस्तान सुपर लीग में भी लाहौर कलंदर्स और क्वेटा ग्लेडिएटर्स के बीच खेले गए मैच में नरेन की अवैध बॉलिंग की शिकायत की गई। हालांकि, वह टेस्ट में बाल-बाल बच गए।

शिकायतों का दौर यही नहीं रूका। 2020 में अबुधाबी में खेले गए पंजाब किंग्स के खिलाफ मैच में भी उनके एक्शन की शिकायत की गई। हालांकि, बीसीसीआई द्वारा कराए गए कई राउंड के टेस्ट में वह सफल रहे। चूंकि, 17वें आईपीएल सीजन में स्टार खिलाड़ी शानदार फॉर्म में है, ऐसे में कमेंटेटर साइमन डूल ने उनके गेंदबाजी एक्शन को लेकर सवाल उठाया है।

यह भी पढ़ें: कभी 12 करोड़ से भी ज्यादा थी सुनील नरेन की IPL सैलरी, अब स्टार ऑलराउंडर की भारतीय लीग से होती है बेहद कम कमाई

टैग:

श्रेणी:: सुनील नरेन

लेखक के बारे में:
क्रिकेट की दुनिया में जीते हैं। इस खेल के बारे में लिखना और देखना दोनों पसंद... धोनी के बहुत बड़े प्रशंसक। जुनूनी क्रिकेट राइटर जो दिलचस्प कंटेंट तैयार करने से पीछे नहीं हटते। पुलकित से संपर्क करने के लिए pulkittrigun@crickettimes.com पर मेल करें।