• IPL 2024 के फाइनल में सनराइजर्स हैदराबाद के जीतने की संभावना बढ़ती दिख रही है।

  • 17वें आईपीएल सीजन के खिताबी मुकाबले में हैदराबाद का सामना कोलकाता नाइट राइडर्स से 26 मई को होगा।

IPL 2024 में चैंपियन बनेगी SRH! ये आंकड़े चीख-चीखकर दे रहे गवाही
कोलकाता नाइट राइडर्स बनाम सनराइजर्स हैदराबाद (फोटो: ट्विटर)

आईपीएल 2024 अब अपने अंतिम पढ़ाव पर पहुंच चुका है। यानि लगभग दो महीनें चले इस सीजन से आठ टीमों बाहर और मात्र दो टीमें ही बची हुई हैं जो फाइनल मुकाबला खेलेगी। 26 मई को चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में 17वें आईपीएल सीजन का खिताबी मुकाबला कोलकाता नाइट राइडर्स और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच खेला जाएगा।

इसे बड़े मुकाबले से पहले क्रिकेट एक्सपर्ट चैंपियन बनने वाली टीम को लेकर अपनी भविष्यवाणी कर रहे हैं। कई का मानना है कि गौतम गंभीर की मेंटोरशिप वाली केकेआर तीसरी बार खिताब जीतेगी। दूसरी ओर, पैंट कमिंस के बतौर कप्तान भाग्य को देखते हुए यह भी कहा जा रहा है कि SRH दूसरी बार आईपीएल खिताब जीत सकती है। खास बात ये है कि हैदराबाद के जीत की संभावना ज्यादा लग रही है। इसकी हम नहीं बल्कि आंकड़े गवाही दे रहे हैं। आईए जानते हैं कैसे?

यह भी पढ़ें: काव्या मारन की कमाई जानकर उड़ जाएंगे आपके होश, जानिए कितनी है SRH CEO की कुल संपत्ति

दरअसल, आईपीएल इतिहास के फाइनल में जब भी कोई ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी बतौर कप्तान खेला है, उसकी टीम को जीत मिली है। पहली बार 2008 आईपीएल सीजन में ऑस्ट्रेलियाई दिग्गज शेन वार्न की कप्तानी में राजस्थान रॉयल्स ने चेन्नई सुपरकिंग्स को हराकर खिताब जीता था। इसके बाद अगले ही सीजन में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू को हराकर डेक्कन चार्जर्स फ्रेंचाइजी चैंपियन बनी थी, उस टीम के कप्तान भी ऑस्ट्रेलिया के खिलाड़ी एडम गिलक्रिस्ट थे।

आंकड़ा यह खत्म नहीं होता, साल 2016 में डेविड वॉर्नर की कप्तानी में हैदराबाद ने अपना पहला खिताब जीता था। यानि ऑस्ट्रेलिया के प्लेयर्स का बतौर कप्तान खिताब जीतने का रिकॉर्ड अब तक बरकरार है। वहीं, एक बार फिर कंगारू खिलाड़ी पैट कमिंस की टीम आईपीएल का फाइनल मुकाबला खेलने जा रही है। ऐसे में माना जा रहा है कि वह भी ऑस्ट्रेलियाई कप्तान के फाइनल में प्रभाव को बरकरार रख सकते हैं।

यह भी पढ़ें: इंटरनेट पर कहर मचा रही है सनराइजर्स हैदराबाद की यह चियरलीडर, तस्वीरें देख घायल हो जाएंगे आप

टैग:

श्रेणी:: आईपीएल

लेखक के बारे में:
क्रिकेट की दुनिया में जीते हैं। इस खेल के बारे में लिखना और देखना दोनों पसंद... धोनी के बहुत बड़े प्रशंसक। जुनूनी क्रिकेट राइटर जो दिलचस्प कंटेंट तैयार करने से पीछे नहीं हटते। पुलकित से संपर्क करने के लिए pulkittrigun@crickettimes.com पर मेल करें।