पाकिस्तान की टीम इंग्लैंड के खिलाफ चार मैचों की टी20 सीरीज खेल रही है जिसकी शुरूआत 22 मई को होनी थी, लेकिन बारिश के कारण मैच नहीं हो सका। वहीं, बीते 25 मई को दूसरा टी20 मैच खेला गया जिसमें इंग्लैंड ने 23 रन से जीत दर्ज कर ली। चूंकि, यह सीरीज टी20 वर्ल्ड कप 2024 की तैयारियों के लिए खेली जा रही है, लेकिन लगता है कि बाबर आजम एंड कंपनी इस टूर्नामेंट से पूरी तरह से तैयार नहीं है। हम ऐसा इसलिए कह रहे हैं क्योंकि टीम के प्रमुख तेज गेंदबाज हारिस रऊफ की आईसीसी टूर्नामेंट से पहले कुटाई हो गई।
दरअसल, चोट की वजह से लगभग 4 महीने तक क्रिकेट मैदान से दूर रहे रऊफ की वापसी कुछ खास नहीं रही। उन्हें अपने पहले ही ओवर में 17 रन दे दिया है। इस ओवर में इंग्लिश खिलाड़ी विल जैक्स ने दो खूबसूरत छक्के जड़े जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर खूब ट्रेंड कर रहा है। खास बात है कि दोनों सिक्स एक दी दिशा में एक ही तरह के शॉट से आए। हालांकि, इस ओवर के बाद रऊफ ने कमबैक किया। चार ओवर के स्पेल में पाकिस्तानी तेज गेंदबाज ने 34 रन देकर 2 विकेट अपने नाम किए।
देखें वीडियो:
Hold. The. Pose 😮💨
Live score/clips: https://t.co/Ad8Vmllvyb
🏴 #ENGvPAK 🇵🇰 Will Jacks pic.twitter.com/hPR0JDDAjV
— England Cricket (@englandcricket) May 25, 2024
यह भी पढ़ें: अफगानी फैन से भिड़ गए पाकिस्तान के तेज गेंदबाज शाहीन अफरीदी, सामने आया हैरान कर देने वाला वीडियो
वर्ल्ड कप में अहम होंगे रऊफ
बता दें कि रऊफ 2022 टी20 वर्ल्ड कप की पाकिस्तानी टीम का हिस्सा थे। तेज तर्रार गेंदबाजी के लिए मशहूर रऊफ ने इस आईसीसी टूर्नामेंट में आठ विकेट झटके थे। यही वजह है कि अमेरिका और वेस्टइंडीज की संयुक्त मेजबानी में खेले जाने वर्ल्ड कप में एक बार फिर उनपर पाकिस्तान का खेमा नजरें गड़ाए बैठा है। वहीं, 2 जून से शुरू होने वाले आईसीसी टूर्नामेंट में पाकिस्तान के लिए अच्छी खबर ये है कि मोहम्मद आमिर रिटायरमेंट से वापसी कर शाहीन अफरीदी के साथ टीम की गेंदबाजी को और मजबूत कर रहे हैं।
टी20 सीरीज के दूसरे मैच की बात करें तो पहले बल्लेबाजी करते हुए मेजबान इंग्लिश टीम ने 20 ओवर में 7 विकेट खोकर 183 रन बनाए। कप्तान जोश बटलर ने 51 गेंदों में सबसे ज्यादा 84 रन की पारी खेली। शाहीन ने 3 तो ईमाद वसिम और रऊफ ने 2-2 विकेट निकाले। जवाब में बाबर की टीम 19.2 ओवर में ही 160 रन पर ऑलआउट हो गई। पाकिस्तान के लिए फखर जमान ने 21 गेंदों में 45 रन की पारी खेली।