सचिन तेंदुलकर क्रिकेट जगत के सबसे बड़े सुपरस्टार हैं, इसमें कोई दो राय नहीं है। ‘क्रिकेट के भगवान’ कहे जाने वाले सचिन ने भले ही 2014 में खेल से संन्यास ले लिया था, लेकिन आज भी वह एक ग्लोबल आइकन हैं। आज के दौर में वह कई कंपनियों के ब्रांड एम्बेसडर भी हैं।
हमने कपिल देव, सुनील गावस्कर, वीरेंद्र सहवाग और क्रिस गेल सहित कई खिलाड़ियों को तंबाकू से संबंधित उत्पादों का प्रचार करते देखा है। आपको यह जानकर ताज्जुब होगा कि सचिन वो बड़े खिलाड़ी हैं जिन्होंने तंबाकू का आज तक प्रचार नहीं किया। सचिन ने एक सभा में कहा था कि एक बार उन्हें एक कंपनी एड करने के लिए ब्लैंक चेक दे रही थी। इसके बावजूद उन्होंने इस चेक को लेने से इंकार कर दिया था।
सचिन ने एक सार्वजनिक कार्यक्रम में कहा था, “जब मैंने भारत के लिए खेलना शुरू किया था तब मैं स्कूल से बाहर ही था। मुझे कई विज्ञापनों के प्रस्ताव मिलने लगे लेकिन मेरे पिता ने मुझसे कहा कि मैं कभी भी तंबाकू उत्पादों का विज्ञापन न करूं। मुझे ऐसे कई प्रस्ताव मिले लेकिन मैंने कभी स्वीकार नहीं किया।”
यह भी पढ़ें: टी20 वर्ल्ड कप में भारत को सपोर्ट करने अमेरिका पहुंची सारा तेंदुलकर, वीडियो शेयर कर फैंस ले रहे हैं चुटकी
इवेंट में आगे बोलते हुए सचिन ने अपने पिता से किए गए एक वादे के बारे में बताया। उन्होंने कहा, “यह एक वादा था जो मैंने अपने पिता से किया था। उन्होंने मुझसे कहा था कि मैं एक आदर्श हूं और कई लोग मेरे काम का अनुसरण करेंगे। यही कारण है कि मैंने कभी भी तंबाकू उत्पादों या शराब का समर्थन नहीं किया है। 1990 के दशक में, मेरे बल्ले पर कोई स्टिकर नहीं था , मेरे पास कोई अनुबंध नहीं था।”
Say no to tobacco @sachin_rt denied Rs 20 cr deal (for a year) in 2010 because he made a promise to his father.#SayNoToTobacco #SachinTendulkar #AntiTobaccoDay pic.twitter.com/eUdq2YoJEi
— Nitin jain(Sachinsuperfan) (@NitinSachinist) May 31, 2023
भले ही गावस्कर, कपिल और सहवाग जैसे दिग्गज पान मसाला प्रोडक्ट्स का प्रचार कर चुके हैं, लेकिन क्रिकेट के मैदान पर ये सभी खिलाड़ी कमाल के रहे हैं। कपिल देव ने भारत को सबसे पहली बार 1983 में वर्ल्ड कप जिताया था। जबकि, गावस्कर, सचिन, सहवाग इंटरनेशनल क्रिकेट में 10000 से ज्यादा रन बना चुके हैं।