तेज गेंदबाज दीपक चाहर इन दिनों भारतीय टीम से बाहर चल रहे हैं। इसकी एक बड़ी वजह लगातार चोटों से जूझना है। चाहर आईपीएल 2024 भी चोट की वजह से पूरा नहीं खेल सके। बीच टूर्नामेंट में बाहर होने से चेन्नई सुपरकिंग्स को बड़ा नुकसान उठाना पड़ा था। येल्लो आर्मी प्लेऑफ में पहुंचने में नाकाम रही थी। भले ही ये खिलाड़ी इन दिनों मैदान पर ज्यादा नजर नहीं आ रहा है, लेकिन ऑफ द फिल्ड वो इंटरनेट पर कई बार सुर्खियां बना जाते हैं।
बता दें कि भारत के लिए 38 इंटरनेशनल मैच खेल चुके चाहर कमाई करने वाले खिलाड़ियों के मामले में किसी से कम नहीं है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, दाएं हाथ के तेज गेंदबाज की 2024 में कुल नेटवर्थ करीब 8 मिलियन डॉलर यानि भारतीय रूपयों में करीब 66 करोड़ है। उनकी कमाई का सबसे बड़ा हिस्सा आईपीएल के जरिए आता है जहां आईपीएल फ्रेंचाइजी चेन्नई उन्हें करोड़ों की सैलरी देती है। आईए जानते हैं कहां-कहां से कितना कमाते हैं चाहर।
बता दें कि, चाहर की आईपीएल सैलरी 14 करोड़ रुपये है। महज 80 लाख रूपये से अपना आईपीएल करियर शुरू करने वाले चाहर की आईपीएल 2022 की लॉटरी लगी जब चेन्नई ने उन्हें ऑक्शन में 14 करोड़ रुपये में खरीदा।
यह भी पढ़ें: दीपक चाहर के बचाव में उतरी बहन मालती, सोशल मीडिया यूजर्स को जमकर लगाई लताड़
वहीं, बीसीसीआई से होने वाली कमाई की बात करें तो चाहर 2024 की शुरूआत तक सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट लिस्ट में शामिल थे। वह सी केटेगरी में आते थे जिसके हिसाब से उन्हें बोर्ड की तरह से सलाना एक करोड़ की रकम मिलती थी। चूंकि, चोट की वजह से चाहर लगातार टीम इंडिया से बाहर रहे, इस वजह से उन्होंने अपना कॉन्ट्रैक्ट खो दिया।
हालांकि, चाहर की कमाई केवल क्रिकेट तक की सीमित नहीं है। वह ब्रांड एंडोर्समेंट के जरिए भी मोटा पैसा कमाते हैं। वह स्पार्टन स्पोर्ट्स, क्रेड और अमूल सहित कई ब्रांडों के साथ काम कर चुके हैं जो उनकी संपत्ति में बढ़ोतरी करता है।