• रियान पराग ने टी20आई के बाद अब वनडे इंटरनेशनल डेब्यू भी कर लिया है।

  • युवा बल्लेबाज ने बताया कि उनके लिए भारत के लिए खेलना कितना मायने रखता है।

वनडे इंटरनेशनल डेब्यू करने पर क्या बोले रियान पराग? ये रहा VIDEO
रियान पराग (फोटो: ट्विटर)

भारत और श्रीलंका के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज के आखिरी मुकाबले में मेजबान श्रीलंका ने एक बार टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। 2024 में अपने आखिरी वनडे मैच में भारतीय टीम ने दो बदलाव किए। केएल राहुल की जगह ऋषभ पंत ने बतौर विकेटकीपर बल्लेबाज प्लेइंग-11 में जगह बनाई। तो अर्शदीप सिंह की जगह पर रियान पराग को खेलने का मौका मिला।

इसी के साथ कोलंबो में रियान ने अपना इंटरनेशनल वनडे डेब्यू भी कर लिया। विराट कोहली ने युवा खिलाड़ी को डेब्यू कैप दिया। इस खास मौके पर रियान काफी इमोशनल नजर आए। चूंकि, मैच से पहले ही ये तय था कि वह इस फॉर्मेट में अपना डेब्यू करने जा रहे हैं। बीसीसीआई द्वारा शेयर किए गए वीडियो में देखा जा सकता है कि रियान के लिए वनडे डेब्यू कितना मायने रखता है।

रियान ने कहा, ‘असम से आने वाले एक लड़के के लिए यहां तक का सफर तय करना आसान नहीं था। मेरे लिए उन खिलाड़ियों के साथ खेलना आसान नहीं था, जिन्हें खेलते हुए देखकर मैं बड़ा हुआ हूं। मैंने अपने माता-पिता के साथ मिलकर भारत के लिए खेलने का सपना देखा था। टी20 जब ये हुआ था, तो वो हमारे लिए काफी खास पल था। अब जब वनडे में ये हो रहा है, तो ये और भी इमोशनल है। विराट भईया जैसे खिलाड़ियों को मैं हमेशा खेलते हुए देखता था। उनके साथ एक ही होटल शेयर करना और प्रैक्टिस करना काफी स्पेशल है। जब मैंने अपने माता-पिता को बताया कि मुझे वनडे कॉल अप मिला है, तो वो रोने लगे थे। आप भी के साथ यहां होना सपने के सच होने जैसा है।’

देखें वीडियो:

यह भी पढ़ें: महज 17 साल की उम्र में IPL डेब्यू करने से लेकर प्रमुख प्लेयर बनने तक का सफर, जानें रियान पराग से जुड़ी 5 खास बातें

डेब्यू में ही चटका दिए तीन विकेट

बता दें कि रियान ने अपने वनडे डेब्यू में गेंद से कमाल कर दिखाया। मैच की पहली पारी में उन्होंने 9 ओवर में 54 रन देकर तीन बड़े विकेट अपने नाम किए। उनकी शानदार बॉलिंग की बदौलत भारत ने श्रीलंका को बड़ा टारगेट सेट करने से रोक दिया। एक समय 270-80 के आसपास स्कोर करने को देख रही श्रीलंकाई टीम 248 रन ही बना सकी।

जिम्बाब्वे के खिलाफ किया था टी20 डेब्यू

बता दें कि युवा बल्लेबाज ने जिम्बाब्वे के खिलाफ टी20 सीरीज में अपना डेब्यू किया था। आईपीएल 2024 में राजस्थान रॉयल्स के लिए शानदार प्रदर्शन का ईनाम उन्हें मिला जिसका उन्होंने पूरा फायदा भी उठाया। वहीं, टी20 के बाद अब वह वनडे में वह अपना डेब्यू कर चुके हैं।

यह भी पढ़ें: कितनी है रियाग पराग की सैलरी? डेब्यू करने के महज कुछ ही सालों में क्रिकेटर की नेटवर्थ में हुआ भारी इजाफा

टैग:

श्रेणी:: भारत रियान पराग वीडियो

लेखक के बारे में:
क्रिकेट की दुनिया में जीते हैं। इस खेल के बारे में लिखना और देखना दोनों पसंद... धोनी के बहुत बड़े प्रशंसक। जुनूनी क्रिकेट राइटर जो दिलचस्प कंटेंट तैयार करने से पीछे नहीं हटते। पुलकित से संपर्क करने के लिए pulkittrigun@crickettimes.com पर मेल करें।