अफगानिस्तान क्रिकेट टीम के स्टार खिलाड़ी और आईपीएल में कोलकाता नाइट राइडर्स के लिए ओपनिंग करने वाले रहमानुल्लाह गुरबाज ने कैरेबियन प्रीमियर लीग (CPL 2024) में गद्दर काट दिया है। कैरेबियाई लीग में अमेजन गयाना वॉरियर्स के लिए खेलने वाले गुरबाज ने बीते शनिवार, 7 सितंबर को खेले गए मुकाबले में कुल सात छक्के मारे और अपनी टीम को आसान जीत दिला दी।
दरअसल, टूर्नामेंट के 10वें मुकाबले में पहले बल्लेबाजी करती हुई सेंट लूसिया किंग्स पूरे 20 ओवर भी नहीं खेल पाई और 14.3 ओवर में महज 100 रन पर ऑलआउट हो गई। गयाना के लिए गुडाकेश मोती और इमरान ताहिर ने सबसे ज्यादा 3-3 विकेट झटके। जवाब में छोटे से लक्ष्य का पीछा करने उतरी गयाना की टीम ने महज 10 ओवर में ही चार विकेट खोकर 101 रन बना लिए और मुकाबला छह विकेट से जीत लिया।
रन चेज में दाएं हाथ के अफगानी बल्लेबाज ने ताबड़तोड़ पारी खेली। पारी के तीसरे ओवर में गुरबाज ने मैथ्यू फोर्ड को बुरी तरह से पीटा। गुरबाज ने ओवर की शुरुआत एक बड़े छक्के से की। अगली गेंद पर फोर्ड ने वापसी जरूरी की, लेकिन स्टार बल्लेबाज ने अगली तीन गेंदों पर लगातार तीन छक्के लगाए। गुरबाज यहीं नहीं रुके। उन्होंने इसके बाद भी पारी के सातवें ओवर में पियरे को तीन छक्के लगाए। वह 19 गेंदों पर 47 रन बनाकर आउट हुए।
यह भी पढ़ें: कैरेबियन लीग में महिला खिलाड़ियों का जलवा, शाहरूख खान की फिल्म के गानें पर लगाए ठुमके; देखें VIDEO
देखें वीडियो:
— Cricket Cricket (@cricket543210) September 8, 2024
आपको बता दें कि गुरबाज आईपीएल में केकेआर फ्रेंचाइजी का हिस्सा हैं। हालांकि आईपीएल 2024 में उन्हें ज्यादा मैचों में खेलने का मौका नहीं मिल पाया। वह महज दो ही मुकाबला खेल पाए थे। वहीं, 2023 आईपीएल सीजन में गुरबाज 11 मैच में नजर आए। इस दौरान उन्होंने दौरान 227 रन बनाए जिसमें 2 अर्धशतक शामिल थे।